
पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट (Maharashtra Political Crisis) के लिए पूरे देश को ‘हाईजैक’ करने की बीजेपी की ‘तानाशाही’ महत्वाकांक्षा को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. पत्रकारों के द्वारा महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बारे में पूछने पर तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सर्वविदित है कि बीजेपी अपने विरोधी किसी भी सरकार को शांति से काम नहीं करने देती. वो किसी भी तरह ऐसी सरकार को गिराने की कोशिश करती है.
आरजेडी के नेता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वो हर उस राज्य को हाईजैक करना चाहती है जहां वो सत्ता में नहीं है. यह तानाशाही रवैया है.
“जहाँ भी anti-BJP सरकार है, वहाँ उसे चलने नहीं रहने देती है BJP! जो स्टेबल गवर्नमेंट है उसे किसी भी तरह अनस्टेबल किया जाए!
अगर कोई सरकार चलेगी तो सिर्फ BJP की चलेगी वर्ना नहीं चलेगी! पूरे देश को हाईजैक करके रखना है!” – श्री @yadavtejashwi जी। pic.twitter.com/SQZU4B0xYh
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) June 24, 2022
वहीं, सेना में भर्ती की केंद्र की ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ बिहार में हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन पर तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और उसकी सहयोगी बीजेपी के बीच पैदा हुए कलह के मद्देनजर प्रदेश में किसी भी राजनीतिक अस्थिरता की संभावना पर टिप्पणी करने से इनकार किया. (भाषा से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agnipath scheme, Bihar News in hindi, Bihar politics, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 00:02 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)