bjp e0a4aae0a4b0 e0a4ace0a4b0e0a4b8e0a587 e0a4a4e0a587e0a49ce0a4b8e0a58de0a4b5e0a580 e0a4afe0a4bee0a4a6e0a4b5 e0a495e0a4b9e0a4be e0a4ae
bjp e0a4aae0a4b0 e0a4ace0a4b0e0a4b8e0a587 e0a4a4e0a587e0a49ce0a4b8e0a58de0a4b5e0a580 e0a4afe0a4bee0a4a6e0a4b5 e0a495e0a4b9e0a4be e0a4ae 1

पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट (Maharashtra Political Crisis) के लिए पूरे देश को ‘हाईजैक’ करने की बीजेपी की ‘तानाशाही’ महत्वाकांक्षा को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. पत्रकारों के द्वारा महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बारे में पूछने पर तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सर्वविदित है कि बीजेपी अपने विरोधी किसी भी सरकार को शांति से काम नहीं करने देती. वो किसी भी तरह ऐसी सरकार को गिराने की कोशिश करती है.

आरजेडी के नेता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वो हर उस राज्य को हाईजैक करना चाहती है जहां वो सत्ता में नहीं है. यह तानाशाही रवैया है.

वहीं, सेना में भर्ती की केंद्र की ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ बिहार में हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन पर तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और उसकी सहयोगी बीजेपी के बीच पैदा हुए कलह के मद्देनजर प्रदेश में किसी भी राजनीतिक अस्थिरता की संभावना पर टिप्पणी करने से इनकार किया. (भाषा से इनपुट)

Tags: Agnipath scheme, Bihar News in hindi, Bihar politics, Tejashwi Yadav

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  अविश्वास प्रस्ताव के बाद विधानसभा अध्यक्ष का क्या होगा अगला कदम, विजय सिन्हा ने की पूरी तैयारी