bmw e0a4a8e0a587 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a495e0a580 e0a4a6e0a58b e0a4b8e0a4b8e0a58d
bmw e0a4a8e0a587 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a495e0a580 e0a4a6e0a58b e0a4b8e0a4b8e0a58d 1

हाइलाइट्स

दोनों बाइक्स में 313cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है.
यह इंजन इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
दोनों में ऑल-एलईडी हेडलैंप और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

नई दिल्ली. बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने हाल ही में देश में बिल्कुल नई बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. साथ ही, कंपनी ने अपनी अन्य 310cc मॉडलों में आने वाली नई 2022 BMW G 310 R को भारत में 2.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम और 2022 BMW G 310 GS को 3.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.

BMW G 310 R की बात करें तो यह नेकेड रोडस्टर को बॉडी पैनल पर अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ तीन नए कलर शेड्स के साथ उतारा है. मोटरसाइकिल अब रेसिंग ब्लू मैटेलिक, कॉस्मिक ब्लैक और रेसिंग रेड पेंट स्कीम के साथ पोलर व्हाइट में उपलब्ध है. वहीं BMW G 310 GS एडवेंचर टूरर को बॉडी पैनल पर अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ तीन नए कलर शेड्स मिलते हैं. मोटरसाइकिल अब रेसिंग ब्लू मैटेलिक, कॉस्मिक ब्लैक 3 और गोल्ड मैटेलिक पेंट स्कीम के साथ पोलर व्हाइट में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- कैब बुक करना अब क्‍यों हो रहा मुश्किल, क्‍या है इसकी वजह और कंपनियों ने क्‍यों बदला अपना तरीका?

BMW G 310 R का इंजन
इन मामूली बदलावों के अलावा मोटरसाइकिल पहले की तरह ही बनी हुई है. BMW G 310 R में 313cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह मोटर 9,500 RPM पर 33.5 bhp की पावर और 7,500 RPM पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और एक असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है.

READ More...  चिप-आधारित पासपोर्ट इस साल के अन्त तक ला सकती है टीसीएस, क्या है ई-पासपोर्ट और कितना फायदा होगा?

BMW G 310 GS का इंजन
BMW G 310 GS के इंजन बात करें तो इसमें भी 313cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह मोटर 9,500 RPM पर 33.5 bhp की पावर और 7,500 RPM पर 28 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और एक असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है.

ये भी पढ़ें- आ रही Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार, सामने आया लॉन्च अपडेट

बेहद शानदार हैं दोनों बाइक के फीचर्स
BMW G 310 R में 41mm अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल को आगे की तरफ 300 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 240 मिमी इकाई के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है. फीचर्स की बात करें तो जी 310 आर डीआरएल के साथ एक ऑल-एलईडी हेडलैंप और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसी तरह एडवेंचर टूरर में 41mm यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और 180mm ट्रैवल के साथ प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)