
नई दिल्ली: सोनू निगम (Sonu Nigam) उन खुशकिस्मत लोगों में से एक थे, जिन्हें 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करने का मौका मिला. उन्होंने सुभाष घई, बोनी कपूर, राजपाल यादव और रवि किशन जैसी शख्सियत की मौजूदगी में बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर बात की. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को ‘फिल्मों के लिए सबसे अनुकूल राज्य’ के तौर पर प्रचारित करने के लिए मुंबई पहुंचे थे.
सोनू निगम ने आलोचना भरे लहजे में कहा कि मैं बेकार के लोगों से अपनी बात क्यों कहूं. उन लोगों से बात करने का क्या फायदा है, जो यह नहीं समझते कि मैं कहना क्या चाहता हूं. हर किसी को अपना सिर नीचे करके आगे बढ़ना चाहिए. आर्टिस्ट और सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों को ऐसा करना चाहिए.
सोनू से ‘पठान’ पर कमेंट करने से इनकार कर दिया, जो 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद तब शुरू हुआ था, जब इसका पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हुआ. ज्यादातर लोगों को गाना पसंद आया, पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई राजनेताओं ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के कपड़ों को लेकर आपत्ति जताई थी.
ये भी पढ़ें श्रीदेवी ने 3 दिन बुखार में तपते हुए शूट किया था मशहूर गाना, देवर संग रोमांस के थे चर्चे; पर्दे पर लगा दी आग
49 साल के सोनू निगम से जब पूछा गया कि क्या वे मानते हैं कि उत्तर प्रदेश फिल्म इंडस्ट्री को अपने कब्जे में ले लेगा, तो वे कहते हैं, ‘मेरी फैमिली यूपी से है. अब वहां सुरक्षा और शांति का माहौल है. अच्छी बात है कि वहां एक फिल्म इंडस्ट्री खुलेगी, लेकिन मुंबई सबकी मां है. वह आपको वर्क कल्चर सिखाती है, संघर्ष करना सिखाती है. यूपी में फिल्म सिटी बनने से महाराष्ट्र पर असर नहीं पड़ेगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pathan film, Shah rukh khan, Sonu nigam
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 22:23 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)