bpsc e0a4aae0a587e0a4aae0a4b0 e0a4b2e0a580e0a495 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a59ce0a4be e0a496e0a581e0a4b2e0a4bee0a4b8e0a4bee0a4aee0a4a7
  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • The Paper Came On Mahesh From Madhubani’s Mobile Before The Exam, Abhishek Of UP Had Solved

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में बड़ा खुलासा हुआ है। मधुबनी के रहने वाले महेश के मोबाइल पर ही परीक्षा से पहले पेपर का पीडीएफ भेजा गया था। इसके बाद यूपी के संत कबीर नगर के रहने वाले अभिषेक त्रिपाठी ने पेपर को साल्व किया था। इसके बाद इसे गिरोह के सदस्यों को भेजा गया था। बिहार में पुलिस की छापेमारी तेज हुई तो महेश दो अन्य आरोपियों के साथ दिल्ली में छिप गया। काफी प्रयास के बाद जब पुलिस को मोबाइल लोकेशन का पता चला तो विशेष टीम दिल्ली पहुंच गई। पुलिस टीम लगातार 7 दिनों तक हाथ पैर मारी इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर पटना लाया गया है।

पुलिस को खूब दिया चकमा

3 आरोपियों के दिल्ली में छिपे होने की सूचना के बाद पटना से SIT के विशेष पुलिस कर्मी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली में आरोपी लगातार ठिकाना बदल रहे थे, उन्हें यह डर था कि कहीं पुलिस उन्हें पकड़ न ले। ऐसे में पुलिस कर्मी बड़े दिमाग से काम कर रहे थे। वह आरोपियों के ठिकानों पर नजर गड़ाए रहे। इस दौरान बिहार में भी एक टीम सर्विलांस पर लगातार जानकारी देती रही। जब लोकेशन पर तीनों आरोपी एक साथ हुए तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने दिल्ली के बुराड़ी से तीनो आरोपियों को पकड़ा है।

READ More...  पटना के होटल में सीतामढ़ी के युवक की संदिग्ध मौत:सिर के पिछले हिस्से में मिला चोट का निशान, कमरे में साथ ठहरे दोस्त से पुलिस कर रही पूछताछ

यूपी से भी है बड़ा कनेक्शन

पुलिस का कहना है कि BPSC पेपर लीक में बिहार से लेकर यूपी तक का बड़ा कनेक्शन रहा है। दिल्ली में भी कोई न कोई नेटवर्क था उसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के रहने वाले खलीलाबाद थाना के भिठवा निवासी अभिषेक त्रिपाठी, मधुबनी के रुपौली के रहने वाले महेश पूर्वे और मधुबनी के रुपौली के ही रहने वाले प्रवीण कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद तीनों को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया और फिर तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया।

जानिए कैसे किया था पेपर वायरल

EOU का कहना है कि दिल्ली से गिरफ्तार महेश पूर्वे तथा प्रवीण यादव 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इनके पास ही प्रश्न पत्र का पीडीएफ परीक्षा से पहले व्हाट्सएप पर आया था। पुलिस की जांच में पता चला है कि इन दोनों का और भी लोगों से सांठ गांठ रहा है। पुलिस ने खुलासा किया है कि उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर के अभिषेक ने पेपर साल्ब किया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में तीनों आरोपियों को दिल्ली से लाया गया है और अब पूछताछ में जो भी बात आएगी उसके आगे और आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)