
Brahmastra New Poster: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र पार्ट वन: शिवा’ (Brahmastra) से मौनी रॉय (Mouni Roy) का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. अपने लुक में मौनी बेहद शानदार लग रही हैं.
बता दें कि अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र’ का ट्रेलर के रिलीज होने में केवल 3 दिन बचे हैं ऐसे में फिल्म के सभी कैरेक्टर्स से एक-एक कर पर्दा उठाया जा रहा है. मौनी रॉय के लुक से पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna) का दमदार अंदाज सामने आया था.
मौनी रॉय के ‘ब्रह्मस्त्र’ लुक को करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. मौनी रॉय का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, ‘कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है। ब्रह्मस्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है .मिलिए डार्क फोर्सेस की लीडर से… हमारी मिस्टीरियस क्वीन ऑफ डार्कनेस… जुनून.’
करण जौहर ने कहा ‘मिस्टीरियस क्वीन ऑफ डार्कनेस’
पोस्टर में करण जौहर ने मौनी का ‘मिस्टीरियस क्वीन ऑफ डार्कनेस’ कहा है. बता दें कि फिल्म के टीजर में मौनी के लुक ने भी फैंस को उत्सुक कर दिया था. अब रिलीज हुए मोशन पोस्टर में लाल आंखों में गुस्सा लिए मौनी एकदम शैतान की देवी लग रही हैं.
बता दें कि ‘ब्रम्हास्त्र’ धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘ब्रम्हास्त्र’ को भारतीय सिनेमा की पहली प्लांड फैंटेसी एडवेंचर ट्रायोलॉजी बताई जाती है. फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज होगा. वहीं फिल्म को 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में हिंदी के साथ-साथ तमिल, तुलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं भी रिलीज किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Brahmastra movie, Mouni Roy, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 11:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)