brasilia riots e0a4a6e0a495e0a58de0a4b7e0a4bfe0a4a3e0a4aae0a482e0a4a5e0a580 e0a4b5e0a4bfe0a4a6e0a58de0a4b0e0a58be0a4b9 e0a495e0a587 e0a4ac
lula da silva

हाइलाइट्स

दक्षिणपंथी विद्रोह के बाद लूला ने ब्राजील के सेना प्रमुख को किया बर्खास्त
कमांडर ने संदिग्ध दंगाइयों को हिरासत में लेने वाली पुलिस को रोक दिया था
8 जनवरी को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने बवाल मचाया था

ब्रासीलिया: ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया (Brasília) में इस साल 8 जनवरी को हुए दंगों में यह दावा किया गया कि सेना प्रमुख ने दक्षिणपंथी दंगाइयों (Rightwing Rioters) को गिरफ्तारी से बचाने की कोशिश की थी, ऐसे दावों के बाद सेना प्रमुख को देश के नए राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा (Luiz Inácio Lula da Silva) द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है. द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, जनरल जूलियो सीज़र डी अरुडा (Gen Júlio Cesar de Arruda) को शनिवार को उनके उनके पद से हटा दिया गया था. जूलियो ने दिसंबर के अंत तक अपनी भूमिका निभाई थी.

लूला के समर्थकों का कहना है कि जूलियो ने राजनीतिक रूप से बोल्सनारो के साथ गठबंधन किया, कथित तौर पर हमले की रात ब्रासीलिया के सेना मुख्यालय के बाहर एक छावनी में शरण लेने वाले संदिग्ध दंगाइयों को हिरासत में लेने वाली पुलिस को रोक दिया. बता दें कि 30 अक्टूबर को राष्ट्रपति चुनाव के बाद पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो ने अपनी हार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद 8 जनवरी को ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों ने राष्ट्रपति महल, कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट में जमकर तोड़फोड़ की और वर्तमान राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के खिलाफ नारेबाजी की. राजधानी में पीले और हरे रंग के कपड़े पहने हजारों प्रदर्शनकारियों ने देश में बवाल मचा दिया.

READ More...  म्यामांर में आज सुबह-सुबह आया जोरदार भूकंप, तेज झटके से सहम गए लोग

PHOTOS: ब्राजील में मचे बवाल से PM मोदी चिंतित, देखें संसद-सुप्रीम कोर्ट में बोलसोनारो के समर्थकों का उत्पात

इस पूरे विद्रोह में 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, लेकिन तब भी प्रदर्शनकारी अधिकारियों पर भारी पड़ गए. इस दंगे को लूला के प्रशासन ने तख्तापलट का प्रयास बताया था.

Tags: Brazil, Jair Bolsonaro, Violent Riots

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)