
हाइलाइट्स
ब्रेजा और वेन्यू दोनों में कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलते हैं.
वेन्यू इंजन ऑप्शन में ब्रेजा से बेहतर है, डीजल इंजन भी मिलता है.
कीमत के मामले में ब्रेजा का बेस मॉडल, वेन्यू से 46,000 रुपये महंगा है.
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी और हुंडई भारत में सबसे लोकप्रिय कार निर्माताओं में से हैं. इस साल Hyundai ने 2022 Venue को लॉन्च किया था, वहीं Maruti Suzuki ने अपडेट Brezza को उतारा. दोनों के अपडेट मॉडल में ढेर सारे नए फीचर्स और बदलाव देखने को मिलते हैं. दोनों ही सब कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में काफी पॉपुलर हैं.
अगर आप भी एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और Brezza और Venue दोनों ही आपकी पसंदीदा लिस्ट में हैं. तो यहां आपको दोनों के फीचर्स, कीमत और परफॉर्मेंस में तुलना करके बता रहे हैं कि कौन-सी एसयूवी आपके लिए सबसे अच्छी रहेगी.
ब्रेजा और वेन्यू के फीचर्स की तुलना
ब्रेजा में कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें 9 इंच का बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो वेन्यू के इन्फोटेनमेंट सिस्टम से थोड़ा बड़ा है. हालांकि, वेन्यू पर मौजूद यूनिट वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है, इसमें 10 क्षेत्रीय भाषाएं और बिल्ट-इन एंबियंट साउंड्स हैं.ं इसमें फोर-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी मिलती है और रियर बेंच में टू-स्टेप रीक्लाइन फंक्शन है. वेन्यू में एक नया फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जबकि ब्रेजा में सेमी-डिजिटल सेटअप है. दोनों एसयूवी में सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जर और रियर एसी वेंट दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-Alto K10 और Alto 800 में से कौन-सी कार है बेस्ट? खरीदने से पहले देख लीजिए बड़े अंतर
ब्रेजा और वेन्यू इंजन ऑप्शन
जब पावरट्रेन ऑप्शन की बात आती है, तो वेन्यू थोड़ी ब्रेजा से आगे निकल जाती है. वेन्यू में कई टाइप के इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन मिल जाते हैं. आप एक साधारण NA पेट्रोल इंजन, एक अच्छा प्रदर्शन वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन या डीजल इंजन का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. हालांकि, ब्रेजा के साथ, आपको एक अच्छी तरह गोल 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो वेन्यू के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन की तुलना में आकार में बड़ा है और अच्छा माइलेज देने वाला है.
ब्रेजा और वेन्यू की कीमत में अंतर
दोनों एसयूवी की कीमत की बात करें तो ब्रेजा 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है, जबकि वेन्यू 7.53 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. इसका मतलब है कि वेन्यू करीब 46,000 रुपये सस्ती पड़ सकती है. ध्यान रखें कि ब्रेजा में एक बड़ा और ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है. टॉप-एंड वेरिएंट को देखें तो भी ब्रेजा ज्यादा महंगी है, जिसमें यह अंतर लगभग 1.39 लाख रुपये बढ़ जाता है. अगर आप ज्यादा मजेदार और सहज आराम चाहते हैं या डीजल से चलने वाला वाहन चाहते हैं, तो वेन्यू आपके लिए बिल्कुल सही ऑप्शन हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Automobile, Car Bike News, Hyundai Venue, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 09:22 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)