पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (BSSC) द्वारा बंपर वैकेंसी जारी की गई थी। इस वैकेंसी के तहत कुल 2187 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 30 मई को बंद हो जाएगी। इसमें सचिवालय सहायक, लेखा परीक्षक समेत अन्य कई पदों पर भर्तियां की जानी है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस वैकेंसी में आवेदन नही कर पाए है। वो बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
बता दें कि BSSC के नोटिफिकेशन के अनुसार इन रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन 14 अप्रैल को शुरू हुई थी, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2022 तक थी। जिसके बाद आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ा कर 30 मई कर दिया गया था।
इन पदों पर होनी है भर्तियां
- सचिवालय सहायक – 1360
- योजना सहायक – 125
- मलेरिया इंस्पेक्टर – 74
- डाटा एंट्री ऑपरेटर – ग्रेड-सी 2
- लेखा परीक्षक – 626
कौन कर सकता है अप्लाई
- इसमें आवेदन वही उम्मीदवार कर सकते हैं जो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट हों। वहीं उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
- UR/OBC/EWS – 540 रुपए
- SC/ST/पीएच – 135 रुपए
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)