
हाइलाइट्स
बुध 13 जनवरी को सुबह 05 बजकर 15 मिनट पर धनु राशि में उदय होंगे.
गुरु के राशि धनु में बुध का उदय 6 राशि के जातकों के करियर में तरक्की की राह खोलेगा.
Budh Uday 2023: बुद्धि के कारक ग्रह माने जाने वाले बुध 13 जनवरी को सुबह 05 बजकर 15 मिनट पर धनु राशि में उदय होंगे. इसके बाद ये 07 फरवरी दिन मंगलवार को मकर राशि में गोचर कर जाएंगे. मकर में सूर्य के साथ ये भी विद्यमान होंगे. मकर राशि में ये सीधी चाल से चलेंगे क्योंकि 18 जनवरी को से धनु राशि में ही मार्गी हो जाएंगे. गुरु के राशि धनु में बुध का उदय 6 राशि के जातकों के करियर, बिजनेस और जॉब में तरक्की की राह खोलेगा. उनके जीवन में उन्नति होगी. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कृमार भार्गव का कहना है कि धनु में बुध के उदय से मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशिवालों जातकों का अच्छा समय प्रारंभ होगा. आइए जानते हैं बुध उदय का इन 6 राशियों के जीवन पर प्रभाव के बारे में.
बुध उदय 2023 रराशिफल
मिथुन: बुध के धनु राशि में उदित होने से मिथुन राशिवालों को नौकरी में अच्छा समय आने वाला है. उनका रुतबा बढ़ेगा, विवाह का योग बनेगा. माता के साथ संबंध बेहतर होंगे. जो लोग बिजनेस करते हैं, उनको कोई नया पार्टनर मिल सकता है या फिर आपको बिजनेस के लिए कोई नया प्लान लागू कर सकते हैं क्योंकि समय अनुकूल है.
सिंह: बुध उदय का सिंह राशिवालों के लिए राहत देने वाला होगा. कार्यक्षेत्र का दबाव कम हो सकता है. तनाव कम होने से आपकी सेहत में भी सुधार होने के संकेत हैं. विदेश में पढ़ने वालों का सपना देखने वालों को सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है. किसी विदेशी संस्थान में प्रवेश मिल सकता है. शेयर बाजार में सोच विचार से किया गया निवेश लाभ देगा. आय में वृद्धि होने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें: कुंभ में शनि होंगे अस्त, ये 3 राशिवाले रहें सतर्क, धन हानि का योग
तुला: बुध का उदय तुला वालों के लिए शानदार रहेगा. आपको अचानक धन प्राप्ति का योग है. इससे आपको खुशी होगी. बिजनेस से जुड़े लोगों को लाभ के अवसर मिलेंगे तो जॉब करने वालों को नई नौकरी मिल सकती है. बुध का प्रभाव होने से आप अपने लिए नया मकान, फ्लैट या फिर कोई नई गाड़ी खरीद सकते हैं. परिवार में सुख-शांति रहेगी और बच्चों से सुखद समाचार प्राप्त होंगे.
वृश्चिक: बुध के उदय से आपकी राशि के जातकों के यश और कीर्ति में वृद्धि होने वाली है. प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में आपको सफलता प्राप्त होने की उम्मीद है. इस समय में आपकी वाणी का प्रभाव अधिक होगा. बिजनेस से जुड़े लोग अपने काम को और बढ़ाने की सोचेंगे, जिसमें सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को नए अचसर प्राप्त होंगे.
धनु: आपकी राशि के जातकों के बिजनेस में बड़े लाभ प्राप्त होने की संभावना बन रही है, इसके लिए आपके कोई साझेदार मिल सकता है. पार्टनरशिप में बिजनेस करने से आपको लाभ होगा, फायदे के लिए आप लोग नई योजनाएं बना सकते हैं. आपके प्रेम संबंध मजबूत होंगे. लच मैरिज की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 17 जनवरी को शनि का गोचर, इन लोगों पर चलेगी साढ़ेसाती और ढैय्या, शुरु होगा कठिन दौर
कुंभ: आपके करियर और बिजनेस पर बुध का सकारात्मक असर होगा. नौकरीपेशा लोगों की तरक्की होगी. पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की उम्मीद है. कुछ लोग अपना नया काम शुरु करने का विचार कर सकते हैं, उनको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. इसके लिए समय अनुकूल है. आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 13:41 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)