business news live blog e0a486e0a4afe0a4bee0a4a4 e0a4b6e0a581e0a4b2e0a58de0a495 e0a4ace0a4a2e0a4bce0a4bee0a4a8e0a587 e0a495e0a587
business news live blog e0a486e0a4afe0a4bee0a4a4 e0a4b6e0a581e0a4b2e0a58de0a495 e0a4ace0a4a2e0a4bce0a4bee0a4a8e0a587 e0a495e0a587 1

नई दिल्‍ली. निवेशकों के लिए यह सप्‍ताह काफी महत्‍वपूर्ण होगा. पिछले सप्‍ताह शेयर बाजार में लगातार गिरावट रहने के बाद इस सप्‍ताह तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है. सोने पर भी निवेशकों की निगाह रहेगी.

दरअसल, सरकार ने पिछले सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने पर आयात शुल्‍क बढ़ा दिया था. इसके तत्‍काल बाद ही सोने की कीमतों में उछाल दिखने लगा. हालांकि, फैसले के बाद आज पहले दिन वायदा बाजार में कारोबार शुरू हो रहा है तो निवेशकों की निगाह पूरी तरह सोने की चाल पर रहेगी. एक्‍सपर्ट बता रहे हैं कि सोने की कीमत में 2,000 रुपये का उछाल आ सकता है, जबकि अभी तक इसमें 1,450 रुपये की तेजी आ चुकी है.

घरेलू बाजार में बढ़ गए सोने के दाम
ग्‍लोबल मार्केट में भले ही सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है, लेकिन घरेलू बाजार में सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है. सरकार के आयात शुल्‍क बढ़ाए जाने के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई है. पिछले सप्‍ताह सोने के भाव में 697 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 3059 रुपये प्रति किलोग्राम की बड़ी गिरावट दिखी.

क्रूड सस्‍ता लेकिन पेट्रोल पर असर नहीं
ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव आज सुबह 111 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो पिछले सप्‍ताह तक 119 डॉलर पर था. इस बीच जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्‍ली में अब भी पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर बिक रहा है. हालांकि, तेल कंपनियों ने क्रूड महंगा होने से खुद को घाटा लगने की बात कही है और ईंधन के दाम बढ़ाने के लिए लगातार दबाव बना रही हैं.

READ More...  ब्रेजा के बाद मार्केट में धमाल मचाने आ रही Maruti Vitara, क्रेटा से होगी सीधी टक्कर

महंगाई अभी परेशान करेगी : आरबीआई
केंद्रीय बैंक ने कहा कि ऊंची महंगाई के दबाव बाहरी समस्याओं के असर और जिओपॉलिटिकल खतरों से सावधानी से निपटने और पैनी नजर रखने की जरूरत है. मई में खुदरा महंगाई 7.04 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले महीने के लगभग 8 महीने के उच्चतम स्तर 7.79 फीसदी से कम है. हालांकि महंगाई लगातार 32 महीनों से आरबीआई के 4 फीसदी के मीडियम टर्म टार्गेट से ऊपर बनी हुई है.

अधिक पढ़ें … Article Credite: Original Source(, All rights reserve)