business news live blog e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0 e0a494e0a4b0 e0a4b8e0a58be0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b0 e0a486e0a49c e0a4a8e0a4bfe0a4b5e0a587e0a4b6
business news live blog e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0 e0a494e0a4b0 e0a4b8e0a58be0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b0 e0a486e0a49c e0a4a8e0a4bfe0a4b5e0a587e0a4b6 1

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में एक दिन के अवकाश के बाद आज दोबारा ट्रेडिंग शुरू होने वाली है और निवेशकों को इसका बेसब्री से इंतजार है. सराफा बाजार भी एक दिन बाद आज दोबारा कारोबार के लिए तैयार है. ऐसे में देखना होगा कि निवेशक इसे लेकर कैसा रुख अपनाते हैं.

दरअसल, मोहर्रम की वजह से मंगलवार को शेयर बाजार, फॉरेक्‍स और बुलियन मार्केट बंद रहे, लेकिन आज दोबारा तीनों ही बाजार में निवेशकों का जमावड़ा लगने वाला है. ग्‍लोबल मार्केट को देखें तो आज बिकवाली के आसार नजर आ रहे हैं और ऐसा होता है तो शेयर बाजार इस सप्‍ताह की पहली गिरावट का सामना कर सकता है.

चांदी में बड़ा उछाल, सोना भी हुआ महंगा
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम 97 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 52,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 52,393 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी के दाम 527 रुपये की तेजी के बाद 58,465 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 57,938 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

ब्रेंट क्रूड फिर चढ़ने लगा
ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव 100 डॉलर के नीचे आ गया है. इससे पहले ब्रेंट क्रूड करीब तीन महीने बाद 100 डॉलर के नीचे पहुंचा था. पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव लगभग स्थिर है और यह 96.17 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई 90.30 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

READ More...  Gold Price Today : सोना फिर 55 हजार के करीब, शादियों के सीजन में आज कितना महंगा हुआ गोल्‍ड

Gold में निवेश अब भी देगा शानदार मुनाफा!
ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के एमडी व सीईओ पंकज मथपाल गोल्ड में निवेश को लेकर कहते हैं, “ऐसा देखा जाता है कि लोग अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार इक्विटी व डेट में निवेश को देखते हैं लेकिन गोल्ड को नज़रअंदाज कर देते हैं. यह सही नहीं है. लोगों को गोल्ड को भी निवेश के विकल्प के रूप में देखना चाहिए और सही ढंग से फंड आवंटित कर उसे अपने पोर्टफ़ोलियो में शामिल करना चाहिए.

अधिक पढ़ें … Article Credite: Original Source(, All rights reserve)