
हाइलाइट्स
BWF रैंकिंग में लक्ष्य सेन 9वें स्थान पर काबिज
पीवी सिंधु को एक स्थान का फायदा हुआ है
नई दिल्ली. भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय अपने शानदार प्रदर्शन के बूते मंगलवार को जारी ताजा बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में दो पायदान आगे 16वें स्थान पर पहुंच गए. प्रणय ने विश्व चैम्पियनशिप और जापान ओपन सुपर 750 क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई और 33 टूर्नामेंट खेलने के बाद उनके 64,330 अंक हो गए हैं. 30 साल का यह भारतीय हाल में ‘रेस टू ग्वांगझू’ में पुरूष एकल में शीर्ष खिलाड़ी बना था, जिससे सत्र के अंतिम बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल के लिये क्वालीफायर का फैसला होता है.
साथी भारतीय किदाम्बी श्रीकांत भी दो पायदान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि लक्ष्य सेन दुनिया के नौंवे नंबर के साथ भारतीय पुरूष खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर बरकरार हैं. चोट के कारण विश्व चैम्पियनशिप और जापान ओपन में नहीं खेलने वाली पीवी सिंधु को भी एक पायदान का लाभ मिला है, जिससे वह सातवें स्थान पर पहुंच गईं.
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने तीन पायदान के फायदे से शीर्ष 30 में अपना स्थान हासिल कर लिया है. पुरूष युगल में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर कायम हैं, जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला स्वर्ण और विश्व चैम्पियनशिप में पहला कांस्य पदक जीता था.
Wrestling World championship: कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश क्वालिफिकेशन में ही हारीं
VIDEO: अरे यह क्या…स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों से सीधे आकाश की ऊंचाई नापने पहुंच गए Golden Boy नीरज
अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी एक पायदान के नुकसान से महिला युगल रैंकिंग में 28वें स्थान पर खिसक गयी हैं. तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर की मिश्रित युगल जोड़ी ने दो पायदान चढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 33वीं रैंकिंग हासिल की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Badminton, Kidambi Srikanth, Lakshya Sen, Pv sindhu
FIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 20:47 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)