
हाइलाइट्स
केनरा बैंक की नई दरें 16 जुलाई से प्रभावी हो गई है.
नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स यानी एफडी (Fixed Deposits) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की नई ब्याज दरें शनिवार (16 जुलाई 2022) से प्रभावी हो गई हैं.
16 जुलाई, 2022 से नई ब्याज दरें प्रभावी
केनरा बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के विभिन्न टेन्योर के लिए एफडी प्रदान करता है. इस बदलाव के बाद, बैंक के ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 45 दिन तक की एफडी पर 2.90 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा जबकि 46 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 91 दिन से लेकर 179 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 4.05 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
केनरा बैंक की एफडी दरें
180 दिन से लेकर 269 दिन की एफडी पर बैंक के ग्राहकों को 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 270 दिन से लेकर 1 साल से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 4.55 फीसदी, 333 दिन की एफडी पर 5.10 फीसदी, 1 साल की एफडी पर 5.30 फीसदी, 1 साल से ऊपर और 2 साल से कम की एफडी पर 5.40 फीसदी, 2 साल से ऊपर और 3 साल से कम की एफडी पर 5.45 फीसदी, 3 साल से ऊपर और 5 साल से कम की एफडी पर 5.70 फीसदी और 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज
आम जनता को केनरा टैक्स सेवर डिपॉजिट स्कीम पर 5.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एनआरओ/एनआरई और सीजीए जमा के अलावा 2 करोड़ रुपये से कम के जमा और 180 दिनों और उससे ज्यादा के टेन्योर के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी ज्यादा दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank FD, Canara Bank, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 18:04 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)