canara bank fd rates e0a495e0a587e0a4a8e0a4b0e0a4be e0a4ace0a588e0a482e0a495 e0a4a8e0a587 e0a48fe0a4abe0a4a1e0a580 e0a495e0a580 e0a4ace0a58d
canara bank fd rates e0a495e0a587e0a4a8e0a4b0e0a4be e0a4ace0a588e0a482e0a495 e0a4a8e0a587 e0a48fe0a4abe0a4a1e0a580 e0a495e0a580 e0a4ace0a58d 1

हाइलाइट्स

केनरा बैंक की नई दरें 16 जुलाई से प्रभावी हो गई है.

नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स यानी एफडी (Fixed Deposits) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की नई ब्याज दरें शनिवार (16 जुलाई 2022) से प्रभावी हो गई हैं.

16 जुलाई, 2022 से नई ब्याज दरें प्रभावी
केनरा बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के विभिन्न टेन्योर के लिए एफडी प्रदान करता है. इस बदलाव के बाद, बैंक के ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 45 दिन तक की एफडी पर 2.90 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा जबकि 46 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 91 दिन से लेकर 179 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 4.05 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें- SBI Vs HDFC Bank Vs ICICI Bank Vs Post Office: जानें कहां मिलेगा आरडी पर सबसे बेहतर रिटर्न, चेक करें रेट्स

केनरा बैंक की एफडी दरें
180 दिन से लेकर 269 दिन की एफडी पर बैंक के ग्राहकों को 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 270 दिन से लेकर 1 साल से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 4.55 फीसदी, 333 दिन की एफडी पर 5.10 फीसदी, 1 साल की एफडी पर 5.30 फीसदी, 1 साल से ऊपर और 2 साल से कम की एफडी पर 5.40 फीसदी, 2 साल से ऊपर और 3 साल से कम की एफडी पर 5.45 फीसदी, 3 साल से ऊपर और 5 साल से कम की एफडी पर 5.70 फीसदी और 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

READ More...  Forex Reserves: लगातार 2 हफ्ते की तेजी के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, गोल्ड रिजर्व भी घटा

वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज
आम जनता को केनरा टैक्स सेवर डिपॉजिट स्कीम पर 5.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एनआरओ/एनआरई और सीजीए जमा के अलावा 2 करोड़ रुपये से कम के जमा और 180 दिनों और उससे ज्यादा के टेन्योर के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी ज्यादा दिया जाएगा.

Tags: Bank FD, Canara Bank, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)