cbi e0a49be0a4bee0a4aae0a587e0a4aee0a4bee0a4b0e0a580 e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580
cbi e0a49be0a4bee0a4aae0a587e0a4aee0a4bee0a4b0e0a580 e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 1

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली के ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया के सरकारी आवास पर आज सुबह हुई सीबीआई छापेमारी के बाद से द‍िल्‍ली की अफसरशाही में भी हड़कंप मचा हुआ है. द‍िल्‍ली सरकार के खासकर उन व‍िभागों से ज‍िनका सीधा नेतृत्‍व मनीष स‍िसोद‍िया करते हैं, उनके मताहत अध‍िकार‍ियों में खौफ पैदा हो गया है.

छापेमारी के बीच देर शाम को द‍िल्‍ली के उप-राज्‍यपाल वीके सक्‍सेना के आदेशों पर जहां दर्जनभर सीन‍ियर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर/पोस्‍ट‍िंग आर्डर जारी क‍िए गए. वहीं, बड़ी संख्‍या में द‍िल्‍ली सरकार के अन्‍य व‍िभागों में तैनात 70 एडहॉक दान‍िक्‍स अफसरों के भी ट्रांसफर/पोस्‍ट‍िंग आर्डर जारी हुए हैं. इनमें सबसे ज्‍यादा स‍िसोद‍िया के अंतर्गत आने वाले ट्रेड एंड टैक्‍स व‍िभाग के वैल्‍यू ऐडेड टैक्‍स ऑफ‍िसर्स (वैटो) शाम‍िल हैं.

द‍िल्‍ली के एलजी की संतुत‍ि पर चीफ सेक्रेटरी के आदेशों पर इन सभी अध‍िकार‍ियों के ट्रांसफर/पोस्‍ट‍िंग आर्डर जारी क‍िए गए हैं. इन अध‍िकार‍ियों में कई ड‍िप्‍टी सेक्रेटरी लेवल से लेकर ड‍िप्‍टी लेबर कम‍िश्‍नर, वैटो, एडम‍िन‍िस्‍ट्रेट‍िव ऑफ‍िसर, अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्‍नर, ड‍िप्‍टी सुपर‍िंटेंडेंट कारागार, अस‍िस्‍टेंट डायरेक्‍टर, ड‍िप्‍टी कम‍िश्‍नर, इलेक्‍शन आफ‍िसर, ड‍ि प्‍टी रज‍िस्‍ट्रार एनएसयूटी के अलावा मयूर व‍िहार, शाहदरा, ईस्‍ट हैड क्‍वार्टर, द्वारका के एसडीएम और एसडीएम (इलेक्‍शन) सीईओ भी प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. इन सभी अध‍िकारि‍यों की ल‍िस्‍ट यहां पर देखी जा सकती है.

Tags: Delhi Government, Delhi Lieutenant Governor, Delhi news, IAS, Manish sisodia, Transfer

READ More...  Gujarat Elections 2022: त्रिकोणीय होने से दिलचस्प हुआ गुजरात चुनाव, पाटीदारों के हाथ में है सत्ता की चाबी

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)