
के नतीजों के साथ ही स्टूडेंट्स को आगे पढ़ाई और कॉलेज में एडमिशन को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. बारहवीं के नतीजों के बाद मनपसंद के कॉलेज में एडमिशन का सपना संजोए स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी या दिल्ली के कॉलेजों में एडमिशन के विकल्प भी खुल गए हैं. सीबीएसई 12वीं के नतीजों के साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में नए एजुकेशन सेशन 2019-20 के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू होने वाला है. इसमें सभी तरह के कोर्सेस के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.
करीब 60 हजार सीटों पर एडमिशन, 61 से अधिक कॉलेज विकल्प
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन विकल्प तलाशने वाले स्टूडेंट्स के लिए वहां कुल 61 कॉलेजों में 84 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की करीब 60 हजार सीटों पर एडमिशन खुले हैं. इन पर एडमिशन के लिए सबसे पहले आवेदन करना हाेगा और फिर कुल 5 कट ऑफ लिस्ट जारी होंगी.
दिल्ली में कॉलेज की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले डीयू के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. इसके बाद वे अपने मनपसंद कॉलेजों में आवेदन किया जा सकेगा. यदि सेंट स्टीफंस और जीसस एंड मेरी कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं तो डीयू के अलावा यहां भी एडमिशन के लिए आवेदन करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 02, 2019, 13:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)