
हाइलाइट्स
सीई इंफोसिस्टम्स के मोबाईल ऐप का लंबे समय से इंतजार था.
इस ऐप के जरिए कंपनियां नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी के साथ मिलकर काम कर सकेंगी.
इस ऐप में दिए गए फीचर्स का उपयोग करने से दुर्घटनाओं की आशंका भी कम हो जाती है.
नई दिल्ली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आज यानी मंगलवार, 20 सितंबर को सीई इंफोसिस्टम्स (CE Infosystems) के शेयरों में अचानक से तेजी देखी गई. दोपहर तक इसके शेयर लगभग 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1382.05 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे.
दरअसल, सीई इंफोसिस्टम्स ने कंज्यूमर, लॉजिस्टिक टेक, API कंपनियों के लिए मैपमाईइंडिया मैपल्स स्वदेशी MapMyIndia Mappls Swadeshi नाम से एक ऐप लॉन्च किया है. इसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी आई है.
ये भी पढ़ें- कल होगा हर्षा इंजीनियर्स के शेयरों का आवंटन, कहां चेक करें अलॉटमेंट स्टेट्स?
ये रहा कंपनी का प्रदर्शन
सीई इंफोसिस्टम्स के 52 हफ्ते का रिकॉर्ड हाई 1917.40 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम 1033.00 रुपये रहा है. आज इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने अब तक 1407.20 का हाई और 1325.50 का न्यूनतम स्तर छुआ है.
इसलिए लॉन्च किया ऐप
सीई इंफोसिस्टम्स के मोबाईल ऐप का लंबे समय से इंतजार था. कंपनी का कहना है कि यह ऐप कंज्यूमर, लॉजिस्टिक टेक, API कंपनियों के लिए लॉन्च किया गया है. इस ऐप के जरिए कंपनियां नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी के साथ मिलकर काम कर सकेंगी.
ऐप कैसे काम करेगा ?
MapmyIndia के सीईओ रोहन वर्मा ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हुई बातचीत में इस ऐप से कंपनियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी के तहत ULIP से लॉजिस्टिक कंपनियों की सर्विसेज को जोड़ा जायेगा. इस ऐप से कंपनियां अपने सामान को ट्रैक कर पाएंगी और उसकी लोकेशन की जानकारी ले सकेंगी.
यह ऐप कितना सुविधाजनक
इस ऐप के माध्यम से यूजर्स ये जान सकेंगे कि किसी एरिया में कितना ट्रैफिक है, किसी रोड पर स्पीड लिमिट कितनी है और दुर्घटनाओं की ज्यादा संभावना कहाँ रहती है. इस प्रकार यूजर्स पूरे रोडमैप की जानकारी सिर्फ एक ऐप से ले सकेंगे. इस ऐप में दिए गए फीचर्स का उपयोग करने से दुर्घटनाओं की आशंका भी कम हो जाती है. भारत में दुर्घटनाओं में जान माल का काफी नुकसान होता है. इससे लॉजिस्टिक कॉस्ट और उसमें लगने वाला समय दोनों बढ़ जाते हैं.
फ्री मिलेंगी ऐप की सुविधाएं
रोहन वर्मा ने का कहना है कि MapMyIndia Mappls Swadeshi ऐप एक फ्री ऐप है. इसे कोई भी डाउनलोड कर सकता है. इसमें यूजर्स को एकदम सटीक लोकेशन को ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाज़ा और उन पर लगने वाले शुल्क की जानकारी भी ऐप से मिल सकेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Market, Share market, Shares, Stock market
FIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 19:52 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)