
Saif Ali Khan Pataudi: 22 सितंबर 2011 को सैफ अली खान को पटौदी खानदान के इकलौते वारिस के तौर पर पगड़ी पहनाई गई थी. उस समय उन्हें पटौदी के 10वें नवाब के रूप में सम्मानित किया गया था. सैफ का पुश्तैनी घर ‘पटौदी पैलेस’ (Pataudi Palace) गुड़गांव शहर से 25 किमी दूर स्थित है. इस कोठी में ‘मंगल पांडे,’ ‘वीर ज़ारा,’ ‘रंग दे बसंती,’ और ‘ईट प्रे लव’ जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है. सैफ और करीना अक्सर सपरिवार वहां छुट्टियां बिताते हैं.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)