
हाइलाइट्स
दिल्ली में चंद्र ग्रहण के प्रारंभ का समय शाम 05 बजकर 32 मिनट पर है.
वृषभ राशिवालों को विदेश में करियर बनाने का अवसर मिल सकता है.
Chandra Grahan 2022 Rashifal: आज शाम को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. दिल्ली में चंद्र ग्रहण के प्रारंभ का समय शाम 05 बजकर 32 मिनट पर है और इसका समापन शाम 06 बजकर 19 मिनट पर होगा. ज्योतिष में चंद्रमा एक महत्वपूर्ण ग्रह है और इस पर ग्रहण लगने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. यह चंद्र ग्रहण किसी के लिए शुभ हो सकता है तो किसी के लिए नकारात्मक प्रभाव देने वाला साबित हो सकता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि 12 राशियों पर चंद्र ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा.
चंद्र ग्रहण 2022 राशिफल
मेष: चंद्र ग्रहण के कारण आपकी राशि के लोगों को कार्य स्थल पर सावधानी से रहना होगा. संयम से काम करना होगा. आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा. बिजनेस में आगे बढ़ने की नई संभवनाएं नजर आएंगी.
वृषभ: विदेश में करियर बनाने का अवसर मिल सकता है. पद और प्रतिष्ठा के प्रति चिंतित हो सकते हैं. बिजनेस करने वालों को सतर्क रहकर काम करना होगा.
मिथुन: आपको धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बड़े लोगों से पहचान बढ़ेगी. बिजनेस में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. प्रेम संबंधों में अहंकार से परेशानी होगी.
ये भी पढ़ें: पटना, रांची, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली में क्या है चंद्र ग्रहण समय?
कर्क: नौकरीपेशा लोगों का वेतन बढ़ सकता है, बिजनेस में मुनाफा होगा. आपको अपने और अपने पिता की सेहत का ध्यान रखना होगा.
सिंह: बिजनेस से जुड़े लोगों को यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, इससे आपको लाभ होगा. हालांकि कोई भी बड़ा फैसला करते समय आपको अच्छे से सोच विचार करने की जरूरत है. रिश्तों में तनाव न आने दें.
कन्या: करियर में थोड़ा सावधान रहकर फैसले करने होंगे. अपने धन निवेश पर ध्यान रखें. गैरकानूनी कार्यों को न करें, वरना मुश्किल में फंस सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें.
तुला: आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. सोच समझ कर धन का निवेश करें. भविष्य के लिए यह लाभदायक होगा. तनाव न लें. बिजनेस पार्टनर के विचारों का सम्मान करें.
ये भी पढ़ें: चंद्र ग्रहण के बाद करें ये काम, आप पर नहीं होगा इसका बुरा प्रभाव
वृश्चिक: आपको करियर में बदलाव करने का अवसर प्राप्त होगा. बड़े लोगों से प्राप्त सलाह काम आएगी. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता का योग है. काम के साथ आराम भी जरूरी है, नहीं तो सेहत खराब होगी.
धनु: वेतन में वृद्धि से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और यश एवं कीर्ति में वृद्धि होगी. आपकी लव लाइफ में तनाव हो सकता है. संयम से काम लें. लाइफ पार्टनर के साथ शांत मन से व्यवहार करें.
मकर: बिजनेस में लाभ के अवसर मिलेंगे. कोई खुश खबर मिल सकती है. इस समय में आप कोई भी निवेश न करें तो ठीक रहेगा. अपनी माता की सेहत का ध्यान रखें.
कुंभ: पिछले समय में किए गए निवेश का अच्छा लाभ मिलने का योग बन रहा है. कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं. हालांकि आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि सांस की दिक्कत हो सकती है.
मीन: फिजूलखर्ची से बचना चाहिए, वरना आप आर्थिक संकट में फंस सकते हैं. सभी के साथ संयमित व्यवहार और सही भाषा का उपयोग करें अन्यथा बनता काम भी खराब हो जाएगा. मन को संयमित रखें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Chandra Grahan, Lunar eclipse
FIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 10:04 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)