chaturmas 10 e0a49ce0a581e0a4b2e0a4bee0a488 e0a4b8e0a587 e0a4b6e0a581e0a4b0e0a582 e0a4b9e0a58b e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a4b9e0a588 e0a49ae0a4be
chaturmas 10 e0a49ce0a581e0a4b2e0a4bee0a488 e0a4b8e0a587 e0a4b6e0a581e0a4b0e0a582 e0a4b9e0a58b e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a4b9e0a588 e0a49ae0a4be

रिपोर्ट-सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या. चातुर्मास (Chaturmas) की शुरुआत आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी 10 जुलाई से हो रही है, जो कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तक रहेगा. धार्मिक मान्यता है कि जगतपति भगवान विष्णु 4 महीनों तक क्षीरसागर में शयन करते हैं, जिसकी वजह से आगामी इन 4 महीनों तक कोई भी मांगलिक कार्य जैसे मुंडन संस्कार, विवाह, तिलक, यज्ञोपवीत आदि नहीं होते हैं. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 10 जुलाई से चातुर्मास आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष के एकादशी को लग रहा है. यह चार माह अत्यंत पवित्र माने जाते हैं.

इसके अलावा इस बार के चातुर्मास में 4 राशियों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहेगी. चातुर्मास में सावन का माह भी आता है. बड़े-बड़े संत मुनि ऋषि इस चतुर्मास में कठिन तपस्या भी करते हैं

जानिए इन 4 राशियों पर रहेगी भगवान विष्णु की कृपा
वृश्चिक राशि (Scorpio)- ज्योतिष के अनुसार वृश्चिक राशि वालों पर चातुर्मास में भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहेगी जो किसी वरदान से कम नहीं साबित होगी. व्यापार और नौकरी करने वालों को सफलता मिलेगी. व्यापार में अचानक आर्थिक लाभ प्राप्त होगा और परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा.

मेष राशि (Aries)- मेष राशि के जातकों के लिए चातुर्मास बहुत शुभ रहने वाला है. इस समय मेष राशि वालों को अपने सभी कार्यों में अपार सफलता मिलेगी. इस माह भगवान विष्णु की आराधना से भाग्य के दरवाजे खुल जाएंगे.

धनुराशि (Sagittarius)- धनुराशि वालों के लिए चातुर्मास बेहद खास रहने वाला है. इस दौरान अटके हुए सभी कार्य मंगलमय के साथ पूर्ण होंगे. हालांकि नौकरी पेशा लोगों को तरक्की के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

READ More...  उत्तर प्रदेश: राज्यसभा हो या विधान परिषद चुनाव, प्रत्याशियों का चयन भविष्य के हिसाब से कर रही भाजपा

मीन राशि (Pisces)- ज्योतिष के अनुसार मीन राशि के जातकों पर चातुर्मास अच्छा प्रभाव डालेगा. कारोबार में धन लाभ का योग बन रहा है. परिवार में मनमुटाव भी हो सकता है, इसलिए भगवान विष्णु की पूजा अर्चना जरूर करें.

जानिए क्या होता है चातुर्मास
ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि आषाढ़ माह, श्रावण, भादो और कार्तिक माह तक भगवान विष्णु क्षीरसागर में शयन करते हैं. इन 4 महीनों में सृष्टि की देखभाल भगवान शंकर करते हैं. चतुर माशा का अर्थ होता है चार माह. तमाम ग्रह गोचर की दृष्ट बदलती रहती है, इसलिए इन 4 महीनों में पवित्र कार्य नहीं होते हैं.

Tags: Ayodhya News, Chaturmas

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)