chennai news e0a4aae0a49fe0a4bee0a496e0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a497e0a58be0a4a6e0a4bee0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6e0a4b0e0a58de0a4a6
chennai news e0a4aae0a49fe0a4bee0a496e0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a497e0a58be0a4a6e0a4bee0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6e0a4b0e0a58de0a4a6 1

चेन्नई. तमिलनाडु के मदुरई जिले से दिल दहला देने वाली खबर है. जिले के थिरुमंगलम में पटाखों के गोदाम में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई. यहां फिलहाल बचाव-राहत कार्य चालू है. मदुरई के एसपी आर. शिव प्रसाद ने कहा- पांच लोगों की मौत हो गई है. यह पटाखे बनाने और उनका गोदाम है. हम हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, 10 घायलों का इलाज जारी है. जांचकर्ताओं का कहना है कि जिस कंपनी के गोदाम में आग लगी, उसके पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था. एक अन्य जांचकर्ता ने कहा कि धमाका इतना तेज था कि शव का अवशेष बिखर गए हैं. घटना के वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि गोदाम में लाशें किस तरह छत-विक्षत हालत में हैं.

धमाके की वजह से बिल्डिंग के कुछ हिस्से पर भी असर हुआ है. बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए दो फायर ब्रिगेड भेजी गई हैं. शवों की पहचान मुश्किल लग रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 16:33 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक कोविंद का सफर लोकतंत्र की प्रेरक उपलब्धि : ओम बिरला