
चेन्नई. भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने इतिहास रच दिया है. प्रज्ञानानंदा मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए. उन्होंने सेमीफाइनल में नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी को बुधवार को 3.5- 2.5 से हराया. भारतीय स्टार ने देर रात इतिहास रचाा. इसके बाद वो सुबह उठकर स्कूल जाने की तैयारियो में जुट गए.
मुकाबले की बात करें तो 4 गेम का ऑनलाइन सेमीफाइनल मैच 2-2 से बराबरी पर था. जिसके बाद प्रज्ञानानंदा ने टाइब्रेकर में डच धुरंधर को मात दी. गिरी की यह टूर्नामेंट में पहली हार थी. 16 साल के भारतीस स्टार का सामना अब चीन के डिंग लिरेन से होगा, जो दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं. लिरेन ने दूसरे सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को 2.5- 1.5 से हराया.
पहला गेम हारने के बाद प्रज्ञानानंदा ने की जोरदार वापसी
सेमीफाइनल में प्रज्ञानानंदा पहला गेम हार गए थे, लेकिन दूसरे में उन्होंने जोरदार वापसी की. उन्होंने तीसरा गेम जीत कर स्कोर 2-1 कर दिया, हालांकि गिरी ने अपना पूरा अनुभव लगाकर चौथा गेम जीता और मुकाबले को टाइब्रेकर में ले गए. मैच देर रात खत्म हुआ जिसके बाद प्रज्ञानानंदा ने कहा कि मुझे 8. 45 पर स्कूल जाना है और अभी रात के 2 बज रहे हैं.
French Open: दानिल मेदवेदेव ने दर्ज की आसान जीत, डेनिस शापोवालोव हुए उलटफेर के शिकार
शानदार फॉर्म में चल रहे प्रज्ञानानंदा ने प्रारंभिक दौर में कार्लसन को हराया था. इससे प्रज्ञानानंदा ने हमवतन ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. 13वें दौर में उन्होंने दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर अमेरिका के अभिमन्यु मिश्रा को 41 चाल में हराया, जबकि 14वें दौर में अमेरिका के ही सैम शेंकलैंड को ड्रॉ पर रोका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chess
FIRST PUBLISHED : May 25, 2022, 14:28 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)