chhorii movie review e0a49be0a58be0a4b0e0a580 e0a4ace0a4a8e0a495e0a4b0 e0a4a6e0a4b0e0a58de0a4b6e0a495e0a58be0a482 e0a495e0a58b e0a4a1
chhorii movie review e0a49be0a58be0a4b0e0a580 e0a4ace0a4a8e0a495e0a4b0 e0a4a6e0a4b0e0a58de0a4b6e0a495e0a58be0a482 e0a495e0a58b e0a4a1

मुंबईः बॉलीवुड में कई रीमेक बनती आई हैं. ये रीमेक कभी विदेशी तो कभी रीजनल सिनेमा की होती हैं. नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और मीता वशिष्ठ स्टारर ‘छोरी (Chhorii)’ भी मराठी फिल्म ‘लपाछपी (Lapachhapi )’ की रीमेक है. जो 2016 में रिलीज हुई थी. ‘छोरी (Chhorii Review)’ को विशाल फुरिया (Vishal Furia) ने डायरेक्ट किया है. इसका मराठी वर्जन भी विशाल फुरिया ने ही डायरेक्ट किया था.

स्टार कास्ट- नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha), मीता वशिष्ठ (Mita Vashisht), राजेश जैस (Rajesh Jais) और सौरभ गोयल (Saurabh Goyal).

कहानी-
‘छोरी’ की कहानी, 8 महीने प्रेग्नेंट साक्षी (नुसरत भरूचा) और हेमंत (सौरभ गोयल) की कहानी है. हेमंत के साथ साक्षी अपनी प्यारी और खूबसूरत शादीशुदा जिंदगी जी रही होती है. हेमंत ने अपने बिजनेस को सेट करने के लिए किसी से उधार लिए होते हैं, जिन्हें वह ये उधार वापस नहीं कर पाता. जिसके चलते, ये लोग उधार वापस लेने के लिए हेमंत के खून के प्यासे हो जाते हैं. जिसके चलते हेमंत और साक्षी अपना घर छोड़कर कहीं और जाने की सोचते हैं.

तभी एक ड्राइवर कजला उन्हें अपने घर लाता है. लेकिन, साक्षी और हेमंत एक ऐसी जगह पहुंच जाते हैं, जहां उनके आस-पास वीरानी के अलावा कोई नहीं है. इस जगह की भी अपनी एक डरावनी कहानी है. साक्षी को इस जगह ड्राइवर की पत्नी मिलती है, जो कुछ रहस्यमयी सी है. इसके अलावा साक्षी को यहां तीन बच्चे और एक औरत भी नजर आती है. ये बुरी शक्तियां होती हैं, जिनसे साक्षी को खुद को और अपने बच्चे को बचाना होता है. अब साक्षी इन बुरे सायों से खुद की और अपने बच्चे की रक्षा कर पाती है या नहीं, इसके लिए आपको फिल्म देखना होगा.

READ More...  10 रुपये की चीज ना मिलने पर जब अमजद खान ने सेट पर मचाया हंगामा, खर्च कर दिये हजारों, तलब देख हैरान रह गए लोग

रिव्यू
फिल्म में गिने-चुने किरदार हैं, जो अपने-अपने किरदार को पूरी तरह से जी रहे हैं. फिल्म डराने के साथ ही एक सामाजिक मैसेज भी देती है. नुसरत भरूचा ने एक प्रेग्नेंट महिला, जो अपने बच्चे के लिए परेशान हैं, का किरदार बेहतर ढंग से निभाया है. अब तक ग्लैमरस और बोल्ड किरदार निभाने वाली नुसरत, एक साधारण महिला के किरदार में जबरदस्त लग रही हैं. मीता वशिष्ठ भी भन्नो देवी के किरदार में शानदार लग रही हैं. फिल्म जितनी सरप्राइजिंग है उतनी ही डरावनी भी है. फिल्म की स्टोरी लाइन काफी शानदार है.

Tags: Bollywood, Film review, Nushrat Bharucha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)