
Children’s Day Special Recipe: आज बाल दिवस यानी चिल्ड्रन्स डे है. आप अपने बच्चों को स्पेशल फील कराने के लिए आज उनके लिए कुछ खास बना सकते हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि ऐसा क्या बनाया जाए जिसे बच्चे बहुत प्यार से खाएं या पीएं. आप उनके लिए पीनट बटर हॉट चॉकलेट बना सकते हैं.
पीनट बटर हॉट चॉकलेट को आसानी से बना सकते हैं. बच्चे इसे बहुत पसंद करेंगे. आप अपने बच्चे के दोस्तों को आज घर पर बुला कर छोटी सी पार्टी कर सकते हैं और उसमें सभी बच्चों के लिए ये टेस्टी ड्रिंक सर्व कर सकते हैं. आइए, जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका…
पीनट बटर हॉट चॉकलेट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
- 1/4 कप कोको पाउडर
- 3 बड़े चम्मच पीनट बटर
- 2 बड़े चम्मच चीनी
- 1 छोटा चम्मच वनीला पाउडर
- 1/4 छोटा चम्मच नमक
- 1 गिलास दूध
यह भी पढ़ें- स्वाद का सफ़रनामा: मसूर की दाल हाई कोलेस्ट्रॉल, एनीमिया करे दूर, हजारों सालों से है भोजन में शामिल ये दलहन
पीनट बटर हॉट चॉकलेट बनाने का आसान तरीका
पीनट बटर हॉट चॉकलेट बनाने के लिए सबसे पहले दूध को एक बर्तन में उबाल लें. इसमें चीनी डालें और उबाल आने दें.
दूध के उबलने के बाद इसे थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें. अब एक बाउल में कोको पाउडर, वनीला पाउडर और नमक को लें. इन सब चीजों को दूध के गिलास में डालें और मिलाएं. अब इस गिलास में 3 बड़े चम्मच पीनट बटर डालें और अच्छी तरह मिलाएं. अब इस हॉट चॉकलेट को गर्म करें और इसके ऊपर डालें.
यह भी पढ़ें- स्वाद का सफ़रनामा: रामायण काल से जुड़ा है ‘सीताफल’ का नाम, शरीफा की रोचक बातें जानकर हो जाएंगे हैरान
आप इस मजेदार ड्रिंक को जरूर ट्राई करें. बच्चों को ये बहुत पसंद आएगी. बच्चों के दोस्त भी इसे पीने के बाद इसकी और आपकी, दोनों की तारीफ करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 08:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)