
अस्ताना (कज़ाकस्तान ). कज़ाकस्तान के अस्ताना में कॉन्फ्रेंस ऑन इंट्रैक्शन एंड कॉन्फ्रेंस बिल्डिंग मेजर्स इन एशिया समिट (CICA Summit) में गुरुवार को जब पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम ने कश्मीर मुद्दा उठाया तो विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi lekhi) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद ने भारत के खिलाफ अपने झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए सीआईसीए मंच का दुरुपयोग किया है. पड़ोसी देश को वैश्विक समुदाय को व्याख्यान देने के बजाय अपना घर व्यवस्थित करना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर मेरे देश के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार किया और आज की चर्चाओं की थीम और फोकस से ध्यान भटकाने की कोशिश की है.
अस्ताना में विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने एशिया में बातचीत और विश्वास बहाली के उपायों (सीआईसीए) पर छठे शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. लेखी ने कहा कि पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ भारत सामान्य संबंध चाहता है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को सलाह दी जाती है कि वह एक अनुकूल माहौल बनाकर जो कहता है उसे करे, जिसमें विश्वसनीय, सत्यापन योग्य और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करना शामिल है, ताकि किसी भी तरह से भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद के लिए उसके नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र का उपयोग न किया जा सके.’
पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र बना हुआ है
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा. भारत के आंतरिक मामलों के बारे में टिप्पणी करने के लिए पाकिस्तान के पास कोई अधिकार नहीं है. पाकिस्तान की आज की टिप्पणी भारत के आंतरिक मामलों, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता मामलों में घोर हस्तक्षेप है. यह रेखांकित करते हुए कि लेखी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र बना हुआ है, उसे भारत के खिलाफ सीमा पार से जारी आतंकवाद रोकना चाहिए. पाकिस्तान मानव विकास में कोई निवेश नहीं कर रहा है, लेकिन अपने संसाधन आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को बनाना और बनाए रखने के लिए उपलब्ध कराता है.
भारतीय क्षेत्रों को खाली करे, जो उसके अवैध और जबरन कब्जे में हैं
उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू, कश्मीर और लद्दाख (पीओजेकेएल) में गंभीर और लगातार मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए अच्छा होगा. वह पीओजेकेएल की स्थिति में कोई और महत्वपूर्ण परिवर्तन करने से बचे और उन भारतीय क्षेत्रों को खाली करे, जो उसके अवैध और जबरन कब्जे में हैं. शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सहित कई विश्व नेताओं ने भाग लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Meenakshi lekhi, Pakistan
FIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 19:24 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)