पटना. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी के नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बिहार में पिछले 24 घंटे में घटित अपराधिक वारदातों (Crime In Bihar) को आधार बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन का मुख्यमंत्री बनते ही राज्य में अपराध के ग्राफ में तेजी से वृद्धि हुई है. एनडीए से नाता तोड़ कर जैसे ही नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से हाथ मिलाया, बिहार के लोग एक बार फिर भय के साए में जीने लगे हैं.
नीतीश कुमार को पलटूराम से लेकर भटकूराम की संज्ञा देने वाले नित्यानंद राय ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘एक तरफ आरजेडी की गोद में बैठी जेडीयू के साथ महागठबंधन आया तो उसके साथ बिहार में महागठबंधन का ‘गुंडाराज’ भी आ गया. जगह-जगह से दुष्कर्म, लूट, अपराध की खबरें आने लगी हैं. इसलिए आरजेडी के साथ गए थे न नीतिश कुमार जी? जवाब दीजिये!’
नित्यानंद राय ने आरोप लगाया कि जेडीयू-आरजेडी गठबंधन के आते ही बिहार में गुंडाराज का आगाज हो गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में बीते चौबीस घंटे में बिहार के कई जिलों में अपराध के आंकड़े को जारी किया है जिसमें पश्चिमी चंपारण में 12 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप), मुजफ्फरपुर व्यापारी नलिन रंजन के घर दिनदहाड़े घुसे डकैतों ने 40 लाख रुपये की संपत्ति लूटी, नरकटियागंज में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, जमुई में पत्रकार की गोली मारकर हत्या शामिल है. इसके अलावा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने मुजफ्फरपुर के औराई, पटना के फतुहा, बाढ़ में हत्या, लूट और बलात्कार के कई मामलों का जिक्र किया है.
JDU ने NDA गठबंधन तोड़कर महागठबंधन की बनाई सरकार
बता दें कि मंगलवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू एनडीए गठबंधन छोड़ कर बाहर आ गई थी. जिसके बाद राज्य में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने के बाद महागठबंधन समेत सात दलों ने उन्हें अपना समर्थन दिया है.
बुधवार को राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. जबकि, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने दूसरी बार उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Nityanand Rai
FIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 20:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)