cm e0a4a8e0a580e0a4a4e0a580e0a4b6 e0a4b8e0a587 e0a495e0a4b0e0a580e0a4ace0a580 e0a4aae0a582e0a49be0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b0 e0a4ade0a4a1
cm e0a4a8e0a580e0a4a4e0a580e0a4b6 e0a4b8e0a587 e0a495e0a4b0e0a580e0a4ace0a580 e0a4aae0a582e0a49be0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b0 e0a4ade0a4a1 1

जमुई. केंद्रीय इस्पात मंत्री और जेडीयू के नेता आर.सी.पी सिंह (RCP Singh) एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को जमुई (Jamui) पहुंचे थे. यहां पत्रकारों के द्वारा कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से निकट होने के पूछे सवाल पर आर.सी.पी सिंह भड़क गए. उन्होंने कहा कि वो किसी के हनुमान नहीं हैं. उनका नाम रामचंद्र प्रसाद है. यह कहने पर कि जिस तरह चिराग पासवान (Chirag Paswan) खुद को बीजेपी का हनुमान कहते थे, उसी तरह आपको नीतीश कुमार का हनुमान कहा जाता था इस पर भड़कते हुए आर.सी.पी सिंह ने कहा कि वो हनुमान नहीं हैं, उनका नाम रामचंद्र है. केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि वो किसी के हनुमान नहीं, वो रामचंद्र हैं. सीएम नीतीश कुमार से यह बेरुखी क्यों? यह पूछने पर आर.सी.पी सिंह ने कहा कि यह आप लोग जानें, मुझे मालूम नहीं.

जेडीयू और बिहार की राजनीति के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मौका आने पर जवाब दिया जाएगा. वहीं, दिल्ली में सरकारी बंगला खाली कराए जाने पर उन्होंने कहा कि बंगला जब उनका था ही नहीं तो उन्हें कैसी नाराजगी. वो बंगला संजय गांधी का था उनके यहां वो कभी-कभी रह जाते थे.

केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी सिंह जेडीयू के पूर्व महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष के घर पर एक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमुई पहुंचे थे. केंद्रीय इस्पात मंत्री जितनी देर जमुई में रूके यहां जेडीयू का न तो कोई पदाधिकारी दिखा और ना ही कोई कार्यकर्ता. लगभग दो घंटे रहने के बाद आर.सी.पी सिंह वापस लौट गए.

READ More...  Weather Update: दिल्ली की हवा अब भी 'जहरीली', देश में कहां-कब होगी बारिश; IMD का अलर्ट जारी

Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, RCP Singh

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)