
बर्मिंघम. भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पिछले एक महीने में रफ्तार और फुर्ती किए गए काम का फायदा मिल रहा है. भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले बेंगलुरु में एनसीए में ट्रेनिंग की थी. पिछले साल भारत के लिए डेब्यू करने वाली तेज गेंदबाज रेणुका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में 18 रन देकर चार झटके. हालांकि टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है. भारतीय महिला टीम ने पहले खेलते हुए 154 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. एक समय कंगारू टीम ने 49 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
रेणुका सिंह ने मैच के बाद कहा, ‘मैं पिछले एक महीने से अपनी फिटनेस पर काम कर रही थी. हमारा एक फिटनेस शिविर था, जिसमें मैंने अपनी रफ्तार, फुर्ती और सहनशक्ति पर काम किया. मैं तेज गेंदबाज हूं, तो इसलिए ये सभी चीजें काफी अहम होती हैं. इससे मुझे काफी मदद मिली.’ मैच में गेंदबाजी ऑराउंडर पूजा वस्त्राकर की कमी महसूस हुई, जो कोविड-19 संक्रमण के कारण बाहर हैं. रेणुका ने मैच में अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया.
सिर्फ 2 तेज गेंदबाज थीं हमारे पास
उन्होंने कहा कि भारत के पास केवल 2 तेज गेंदबाज हैं, लेकिन आज की परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के मुफीद थीं. हमें पूजा की काफी कमी महसूस हुई. भारत का सामना रविवार को पाकिस्तान से होगा. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने नाबाद अर्धशतक लगाकर कंगारू टीम को जीत दिलाई. वे 35 गेंद पर 52 रन बनाकर नाबाद रहीं. 9 चौका लगाया. गेम्स में 8 टीमों को 2 ग्रुम में बांटा गया है. भारत के ग्रुप में 2 अन्य टीमें पाकिस्तान और बारबाडोस हैं.
पाकिस्तान और बारबाडोस के बीच मुकाबला शुक्रवार रात को खेला जाना है. यह मैच जीतने वाली टीम टेबल में नंबर-1 पर पहुंच सकती है. दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को जगह मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Commonwealth Games, Commonwealth Games Federation, Harmanpreet kaur, India vs Australia, Indian women cricketer
FIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 23:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)