नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर फैंस के मन में कई दिनों से यह सवाल थी कि वह कब बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. वहीं, आर्यन थोड़ी देर पहले ही अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर इस राज से पर्दा हटा दिया है.
जी हां, जो लोग आर्यन की बड़े पर्दे पर डेब्यू के इंतजार में थे, उनके लिए स्टार किड ने खुद ही खुशखबरी दे डाली है. बता दें, आर्यन ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक फिल्म का स्क्रिप्ट दिख रहा है और उस स्क्रिप्ट पर आर्यन का नाम लिखा हुआ है. साथ ही तस्वीर में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का नाम भी नजर आ रहा है.

Instagram Printshot
इस तस्वीर को शेयर करते हुए आर्यन ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘राइटिंग पूरी हो गई है… एक्शन के लिए इंतजार नहीं कर सकता.’ उनके इस पोस्ट साफ पता चल रहा है कि वह किसी एक्शन फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे और उसकी स्क्रिप्ट अब पूरी हो चुकी है. आर्यन के शेयर करते ही उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छा चुकी है.
वहीं, आर्यन खान के पोस्ट पर उनके पापा शाहरुख खान भी कमेंट कर खुशी जाहिर की है. शाहरुख ने आर्यन की पोसेट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘वाह… सोच रहा हूं… विश्वास कर रहा हूं… सपना पूरा कर चुका है, अब हिम्मत करो… पहली फिल्म के लिए आपको शुभकामनाएं. यह हमेशा खास होता है…’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aryan Khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 21:39 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)