
नई दिल्ली: कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा दिखा. इस अवसर पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने एआईसीसी हेडक्वार्टर पर पार्टी का झंडा फहराया. इस मौके पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में एक बार फिर राहुल गांधी टी-शर्ट में ही नजर आए, जिसे लेकर उनसे सवाल भी पूछा गया, जिसका उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि टी-शर्ट ही चल रही है और जब तक चल रही है, चलाएंगे.
पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत के मूल सिद्धांतों पर लगातार हमले हो रहे हैं. पूरे देश में नफरत का गड्ढा खोदा जा रहा है. जनता मंहगाई, बेरोजगारी से परेशान है लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं. कांग्रेस को समावेशी बनाने के लिए हमें युवाओं, महिलाओं, बुद्धिजीवियों को शामिल करना होगा और इसकी शुरुआत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से हो चुकी है. हम लोगों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से हमको एक बार फिर से संजीवनी मिली है और विरोधियों में घबराहट पैद हो रही है.
वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं, जिसने हर परिस्थिति में सत्य, अहिंसा और संघर्ष का रास्ता चुना और हर कदम हमेशा लोकहित में उठाया. जब उनसे दिल्ली की प्रचंड ठंड में टी-शर्ट पहनने को लेकर सवाल पूछा गया कि आज भी टीशर्ट में…तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि टी-शर्ट ही चल रही है और जब तक चल रही है, चलाएंगे. इस दौरान खूब हंसी-ठहाके भी लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 10:44 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)