
नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक लगाई गई खुराकों की संख्या 206 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है, जिनमें शनिवार को शाम सात बजे तक लगाई गईं 24 लाख खुराकें शामिल हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को शाम सात बजे तक 18-59 वर्ष की उम्र के लोगों को 17,51,960 एहतियाती खुराकें दी गईं. इस आयु वर्ग में लगाई गई एहतियाती खुराकों की संख्या अब तक 5,22,88,707 को पार कर गई है.
साठ वर्ष और इससे अधिक उम्र वालों को अब तक 3.44 करोड़ एहतियाती खुराकें दी जा चुकी हैं. अब तक 12 से 14 वर्ष की उम्र के 3.94 करोड़ से अधिक बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 15 से 18 वर्ष के बीच के 6.13 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी जा चुकी है. सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में एहतियाती खुराक देने के लिए 75-दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
पात्र आबादी के बीच एहतियाती खुराक को बढ़ावा देने के लिए 15 जुलाई को शुरू हुआ ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ अभियान भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार की ओर से मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus news, Coronavirus vaccination
FIRST PUBLISHED : August 07, 2022, 00:29 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)