
हाइलाइट्स
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,673 नए मामले
कोरोना के एक्टिव केस 1.4 लाख से ज्यादा
कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 4.96%
नई दिल्ली. देश में पिछले पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,673 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दैनिक सकारात्मकता दर (Daily positivity rate) 4.96% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Weekly Positivity Rate) 4.88% है. देश में अब तक कुल 87.52 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में 3,96,424 टेस्ट किए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के हिसाब से देश में एक्टिव केस लोड (Active cases) इस समय 1,43,676 है. एक्टिव केस कुल मामलों का 0.33% हैं. देश में कोरोना से रिकवरी रेट (Recovery Rate) अभी 98.48% है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 19,336 मरीजों के ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,33,49,778 हो गई.
COVID19 | India reports 19,673 new cases in the last 24 hours; Active caseload at 1,43,676 pic.twitter.com/P9PeUniXzW
— ANI (@ANI) July 31, 2022
Covid-19 से संक्रमित होने वाले लोगों को डायबिटीज का खतरा ज्यादा? यहां जान लीजिए
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के हिसाब से राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोरोना की कुल 204.25 करोड़ वैक्सीन खुराक (93.28 करोड़ दूसरी खुराक और 8.99 करोड़ एहतियात खुराक) दी गई है. जबकि पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 31,36,029 खुराक दी गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Covid-19 Case, Covid-19 Death
FIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 09:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)