
स्टॉकहोम. कोविड-19 ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट XBB.1.5 अब तक पाए गए इस वायरस के तमाम वेरिएंट्स में सबसे तेज़ी से फैलने वाला वेरिएंट हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस के एक चौथाई से ज्यादा मरीज इसी सबवेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं और कुछ ही महीनों में यह यूरोप में सबसे ज्यादा फैल चुका स्ट्रेन बन सकता है. यूरोपीय संघ की रोग एजेंसी ने शुक्रवार को यह बात कही है.
यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ECDC) ने कहा कि गणितीय मॉडलिंग से संकेत मिलता है कि यह सबवेरिएंट, जो कि आज तक का सबसे अधिक संक्रमणीय है, यूरोपीय संघ में एक से दो महीने के बाद प्रमुख संस्करण बन सकता है.
ये भी पढ़ें- क्या COVID-19 महामारी अभी भी बड़ा खतरा है? 27 जनवरी को WHO लेगा फैसला
एजेंसी ने कहा कि सामान्य आबादी के लिए इस वेरिएंट से जुड़ा जोखिम कम होने का अनुमान लगाया गया था. हालांकि, ‘बुजुर्गों और टीका न लगाए कमजोर इम्यून वाले लोगों के लिए इससे मध्यम से उच्च स्तर का जोखिम है.’
ECDC के अनुसार, ‘यूरोपीय संघ में वर्ष 2022 के आखिरी हफ्तों में कोविड-19 संक्रमण के 2.5 प्रतिशत से भी कम मामलों के लिए XBB. 1.5 सबवेरिएंट जिम्मेदार पाया गया, लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना के 27 प्रतिशत से अधिक मरीज़ इस बेहद संक्रामक वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- चीन को कोरोना रूला रहा खून के आंसू, सामने आया लाशों का खौफनाक वीडियो, देखें
बता दें कि दुनिया भर में 38 देशों में XBB.1.5 सबवेरिएंट के मरीज पाए जा चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को एक रैपिड रिस्क मूल्यांकन में कहा कि XBB.1.5 सबवेरिएंट से संक्रमित कुल मरीज़ों में से 82 प्रतिशत संयुक्त राज्य अमेरिका में, 8 प्रतिशत ब्रिटेन में और 2 प्रतिशत मरीज़ डेनमार्क में हैं.
वायरोलॉजिस्ट के अनुसार, यह नया सबवेरिएंट अपने पूर्ववर्ती XBB.1 के समान ही है, लेकिन इसके स्पाइक प्रोटीन में एक अतिरिक्त म्यूटेशन है- इससे इसकी संक्रामकता और बढ़ जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus cases, COVID 19
FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 17:17 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)