
नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमित (Coronavirus) मरीजों का आंकड़ा अब तेजी के साथ बढ़ने लगा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गत 7 जून, मंगलवार को मात्र 450 मरीज रिकॉर्ड किए गए थे. वहीं, अब एक सप्ताह बाद 14 जून, मंगलवार को संक्रमित मरीजों का दैनिक आंकड़ा डबल पार गया जोकि 1,118 रिकॉर्ड किया गया है. इससे अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी मंगलवार को 6.50 फीसदी पहुंच गया. गत मंगलवार को यह पॉजिटिविटी रेट मात्र 1.92 फीसदी रिकॉर्ड किया गया था.
इस बीच देखा जाए तो अब दैनिक आधार पर आने वाले संक्रमित मरीजों का पोजिटिविटी रेट जिस तरह से बढ़ रहा है, वो बेहद ही चिंताजनक है. एक सप्ताह के भीतर संक्रमित मरीजों के रिकॉर्ड में आए इतने बड़े उछाल के बाद अब कुछ नियमों में सख्ती बरते जाने की संभावना जताई जा रही हैं.
बताते चलें कि दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अध्यक्ष वी.के सक्सेना (LG Vinai Saxena) ने कल सोमवार को कोरोना के बढ़ते मामलों का रिव्यू करने के लिए अहम मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग में दिल्ली के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) व चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
उपराज्यपाल ने महामारी से सफलतापूर्वक लड़ने के लिए जाँच, निगरानी, उपचार और टीकाकरण की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ जाँच बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया था. साथ ही अधिकारियों को मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग करने का भी निर्देश दिया ताकि किसी भी नए वेरियंट के प्रसार से निपटा जा सके.
दिल्ली में टीकाकरण की विभिन्न श्रेणियों में उच्च प्रतिशत की सराहना करते हुए, उपराज्यपाल ने एहतियाती टीके के अपेक्षाकृत कम आंकड़ों की ओर भी इशारा किया और अधिकारियों को सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी.
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन की माने तो आज मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 1,118 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं जोकि अब तक की पिछले कई माह के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जबर्दस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. रिकवर करने वाले मरीजों का आंकड़ा मात्र 500 रिकॉर्ड किया गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 2 मरीजों की जान भी गई है. कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 3,177 हो गया है. वहीं एक सप्ताह में 11 मरीजों की मौत भी रिकॉर्ड की गई है. बात अगर 7 से 14 जून तक आए कुल मरीजों की करें तो इनकी संख्या 5,553 रिकॉर्ड की गई है.
हैरान और चिंताजनक बात यह है कि अब दिल्ली के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी एक सप्ताह के भीतर 1,534 से बढ़कर 3,177 पहुंच गया है. यानी संक्रमित मरीजों की संख्या अब डबल को भी पार कर गई है.
जून माह – दैनिक मामले रिकॉर्ड
7 जून – 450
8 जून – 564
9 जून – 622
10 जून – 655
11 जून – 795
12 जून – 735
13 जून – 614
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: COVID 19, Delhi corona cases, Delhi news, Health News, New Corona Cases in Delhi
FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 18:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)