covid 19 news e0a493e0a4aee0a4bfe0a495e0a58de0a4b0e0a589e0a4a8 e0a495e0a4be e0a4a8e0a4afe0a4be e0a4b5e0a587e0a4b0e0a4bfe0a48fe0a482e0a49f
covid 19 news e0a493e0a4aee0a4bfe0a495e0a58de0a4b0e0a589e0a4a8 e0a495e0a4be e0a4a8e0a4afe0a4be e0a4b5e0a587e0a4b0e0a4bfe0a48fe0a482e0a49f 1

हाइलाइट्स

ओमिक्रॉन के नए स्वरूप पर एंटीबॉडी का नहीं होता है असर.
लैंसेट इंफेक्शस डिजीज नाम पत्रिका में हुआ है खुलासा.
सार्स-कोव-2 वायरस ‘स्पाइक प्रोटीन’ के जरिए मानव कोशिकाओं में प्रवेश करता है.

लंदन: हाल ही में किए गए एक अध्ययन के अनुसार ओमिक्रॉन का बीए.2.75.2 स्वरूप रक्त में मौजूद एंटीबॉडी से खत्म नहीं होता है तथा कोविड-19 एंटीबॉडी संबंधी कई उपचारों का भी इस पर असर नहीं होता है. यह अध्ययन लैंसेट इंफेक्शस डिजीज नाम पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. स्वीडन के कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं के निष्कर्ष के अनुसार सर्दी के मौसम में सार्स-कोव-2 स्वरूप से संक्रमण के बढ़ने का जोखिम है, जब तक कि नए विकसित टीके लोगों की प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ावा देने में मदद नहीं देते.

कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट के एक सहायक प्रोफेसर और अध्ययन के लेखक बेन मुरेल ने कहा कि एंटीबॉडी प्रतिरक्षा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, बीए.2.75.2 में पहले अध्ययन किए गए स्वरूपों की तुलना में कहीं अधिक प्रतिरोध दिखा है. सार्स-कोव-2 वायरस ‘स्पाइक प्रोटीन’ के जरिए मानव कोशिकाओं में प्रवेश करता है और उन्हें संक्रमित कर देता है.

ये भी पढ़ें- इन देशों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट XBB, मचा हड़कंप, जानें कितना है खतरनाक

अध्ययन के अनुसार स्टॉकहोम में 75 रक्त दाताओं से लिए गए नमूनों में मौजूद एंटीबॉडी बीए.2.75.2 को बेअसर करने में सिर्फ छठे हिस्से में ही प्रभावी थे. ये नमूने तीन अलग-अलग समय पर लिए गए थे. कुछ नमूने पिछले साल नवंबर में लिए गए थे जब ओमिक्रॉन स्वरूप सामने नहीं आया था. कुछ नमूने अप्रैल में और कुछ अगस्त के अंत से सितंबर की शुरुआत में लिए गए थे.

READ More...  यूक्रेन जंग के बीच G20 के मंच पर क्या बाइडन से बातचीत करेंगे पुतिन? जानें रूसी राष्ट्रपति का दो टूक जवाब

Tags: Corona, Corona virus research, COVID 19, Omicron variant

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)