
हाइलाइट्स
नेजल वैक्सीन लगवाने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने की आवश्यकता होगी.
CoWIN वेबसाइट और ऐप के माध्यम से नेजल वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक कराया जा सकता है.
iNCOVACC Nasal Vaccine की कीमत अभी तक घोषित नहीं की गई है.
नई दिल्ली. चीन समेत दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (Coronavirus New Variant) के कारण कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार सतर्क हो गई है. केंद्र ने अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन रखने और वैक्सीनेशन तेज करने को कहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में भारत बायोटेक के इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन- iNCOVACC को मंजूरी दे चुका है.
iNCOVACC बूस्टर डोज के तौर पर काम करेगा.यह प्री-फ्यूजन स्टेबलाइज्ड स्पाइक प्रोटीन के साथ एक पुनः संयोजक प्रतिकृति-कमी वाले एडेनोवायरस वेक्टरेड वैक्सीन है. यह अब निजी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से सभी के लिए उपलब्ध है. जिस किसी को भी कोविड वैक्सीन की दोनों खुराकें दी गई हैं, वह नेजल वैक्सीन की खुराक के लिए पात्र होगा.
iNCOVACC के लिए ऐसे बुक करें ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीकों की तरह, यह नेजल वैक्सीन लगवाने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने की आवश्यकता होगी. अपॉइंटमेंट 23 दिसंबर 2022 से CoWIN वेबसाइट और ऐप के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं. आइये जानते हैं इस कोविड नेजल वैक्सीन को ऑनलाइन बुक करने का प्रोसेस…
- सबसे पहले https://www.cowin.gov.in/ पर जाएं.
- लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर करें.
- अगर आप पहले से यहां रजिस्टर्ड हैं, तो OTP का उपयोग करके लॉगिन करें.
- CoWIN लॉगिन करने के बाद शेड्यूल विकल्प सर्च करें.
- यहां आप दो तरीकों से पिनकोड या जिले के नाम का उपयोग करके टीकाकरण केंद्र सर्च कर सकते हैं.
- इसके बाद अपनी पसंद के अनुसार सेंटर चुनें.
- नेजल वैक्सीन बूस्टर डोज के लिए अपनी पसंदीदा तारीख और समय चुनें.
- फिर अपने वैक्सीनेशन स्लॉट की पुष्टि करें.
बता दें कि iNCOVACC Nasal Vaccine की कीमत अभी तक घोषित नहीं की गई है. आपको इसे टीकाकरण केंद्र से जांचना पड़ सकता है या जानकारी को अपडेट करने के लिए वेबसाइट की प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. पिछले महीने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड नाक से दी जाने वाली वैक्सीन इनकोवैक को लेकर केंद्र सरकार से संपर्क साधा था.
नवंबर में भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार से नाक से दी जाने वाली अपनी कोविड रोधी दवा ‘इनकोवैक’ (iNCOVACC) को कोविन पोर्टल में शामिल करने का अनुरोध किया था, ताकि इसे लेने वाले लोगों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र मिल सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona vaccine, Coronavirus, Covid vaccines, Union health ministry
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 18:13 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)