cpi inflation e0a486e0a4ae e0a486e0a4a6e0a4aee0a580 e0a495e0a58b e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a4a4 e0a496e0a581e0a4a6e0a4b0e0a4be e0a4aee0a4b9
cpi inflation e0a486e0a4ae e0a486e0a4a6e0a4aee0a580 e0a495e0a58b e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a4a4 e0a496e0a581e0a4a6e0a4b0e0a4be e0a4aee0a4b9 1

नई दिल्ली. आम आदमी के लिए राहत की खबर है. दरअसल, देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) दिसंबर महीने में घटकर 12 महीने के निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई. खुदरा महंगाई दर एक साल में सबसे कम रही. नवंबर 2022 में यह 5.88 फीसदी थी. दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी.

नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) की ओर से गुरुवार को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए गए. मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के कारण खुदरा महंगाई दर में कमी आई है. यह लगातार तीसरा महीना है, जब खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही यह लगातार दूसरा महीना है, जब महंगाई दर आरबीआई (RBI) की ओर से तय 2 से 6 फीसदी के दायरे के अंदर रही है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Inflation

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  EPFO : कैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करें प्रॉविडेंट फंड की रकम, ईपीएफओ ने ट्वीट कर बताई पूरी प्रक्रिया