
नई दिल्ली. आम आदमी के लिए राहत की खबर है. दरअसल, देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) दिसंबर महीने में घटकर 12 महीने के निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई. खुदरा महंगाई दर एक साल में सबसे कम रही. नवंबर 2022 में यह 5.88 फीसदी थी. दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी.
नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) की ओर से गुरुवार को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए गए. मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के कारण खुदरा महंगाई दर में कमी आई है. यह लगातार तीसरा महीना है, जब खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही यह लगातार दूसरा महीना है, जब महंगाई दर आरबीआई (RBI) की ओर से तय 2 से 6 फीसदी के दायरे के अंदर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Inflation
FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 18:16 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)