
नई दिल्ली. बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास इसके जरिए किए गए ट्रांजैक्शन की डिटेल्स हर महीने स्टेटमेंट (Credit Card Statement) के रूप में आती होगी. इसमें कई डिटेल्स मौजूद रहती हैं. इसे देखकर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल में गड़बड़ी को भी पकड़ सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड की बिलिंग साइकल
क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल को स्टेटमेंट साइकिल के नाम से भी जाना जाता है. बिलिंग साइकिल उसी दिन से शुरू हो जाता है जब से क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट होता है. बिलिंग साइकिल की अवधि 28 से 32 दिन की हो सकती है.
पेमेंट ड्यू डेट-
ये क्रेडिट कार्ड बिल के पेमेंट की आखिरी तारीख होती है. इस तारीख के बाद किए गए पेमेंट पर दो तरह के चार्ज लगते हैं. पहला, आपको बकाया राशि पर ब्याज का पेमेंट करना होगा और लेट पेमेंट फीस देनी पड़ती है.
मिनिमम अमाउंट ड्यू-
यह बकाया राशि का प्रतिशत होता है (लगभग 5 फीसदी) या सबसे कम राशि होती है (कुछ सौ रुपये) जिसे लेट फीस को बचाने के लिए देना होता है.
टोटल आउटस्टैंडिंग-
आपको प्रति महीने कुल बकाया राशि का भुगतान करना चाहिए, जिससे कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगे. कुल राशि में सभी ईएमआई शामिल होती है, जिसके साथ बिलिंग साइकिल में लगे चार्ज होते हैं.
क्रेडिट लिमिट-
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में आपको तीन तरह की लिमिट मिलेंगी कुल क्रेडिट लिमिट, उपलब्ध क्रेडिट लिमिट और कैश लिमिट.
ट्रांजैक्शन डिटेल्स-
इस सेक्शन में आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में कितना पैसा आया और कितना खर्च हुआ इसकी पूरी जानकारी होती है.
रिवॉर्ड प्वाइंट-
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में आपको अब तक जमा किए गए रिवॉर्ड प्वाइंट्स के साथ उसका स्टेटस भी दिखेगा. यहां आपको एक टेबल दिखेगा जिसमें पिछली साइकिल से आए रिवॉर्ड प्वाइंट्स की संख्या, वर्तमान बिलिंग साइकिल में कमाए गए प्वाइंट्स और खत्म हो चुके प्वाइंट्स की जानकारी होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cashback Offers, Credit card, Credit card limit
FIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 17:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)