
नई दिल्ली. महिला क्रिकेटरों को पहली बार किसी मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में खेलने का मौका मिलेगा. जब क्रिकेट 24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में वापसी करेगा, तो यह खेल ग्लोबल लेवल पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेगा. कॉमनवेल्थ में क्रिकेट खेलने वाले टॉप देश शामिल हैं और इस खेल की बर्मिंघम खेलों में वापसी होगी. कॉमनवेल्थ गेम्स में अभी तक केवल एक बार 1998 में कुआलालंपुर में क्रिकेट को शामिल किया गया था. तब पुरुष क्रिकेटरों ने इन खेलों में हिस्सा लिया था. ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने की कवायद में लगे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को उम्मीद रहेगी कि बर्मिंघम में महिला क्रिकेट को अच्छी सफलता मिलेगी, जिससे कि लॉस एंजलिस ओलंपिक में इस खेल को शामिल करने का उसका दावा मजबूत होगा.
बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के मूल के लोगों की संख्या काफी अधिक है और ऐसे में 31 जुलाई को इन दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले में बड़ी संख्या में दर्शकों के उपस्थित रहने की संभावना है. बर्मिंघम खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान रीड ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान का मैच कॉमनवेल्थ गेम्स का आकर्षण होगा.’ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भले एक ग्रुप में नहीं है, लेकिन दर्शकों को उम्मीद रहेगी कि नॉकआउट चरण में यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. सेमीफाइनल और फाइनल की टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं.
मेरे लिए यह वर्ल्ड कप जैसा
द्विपक्षीय मुकाबलों के दौरान अमूमन अपने होटल के कमरों तक सीमित रहने वाले क्रिकेटरों को कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान अन्य खेलों के खिलाड़ियों से मिलने का भी मौका मिलेगा. क्रिकेटरों को हालांकि अन्य इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेल गांव में नहीं रहना होगा, लेकिन वह उद्घाटन समारोह का हिस्सा रहेंगे. उन्हें अपनी पसंद का खेल देखने का भी मौका मिलेगा. भारत की शीर्ष ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने हाल में कहा था, ‘मैं वास्तव में गेम्स को लेकर काफी उत्साहित हूं. मेरे लिए यह वर्ल्डकप में खेलने जैसा है. मैं लंबे समय से इसकी तैयारी कर रही हूं.’
ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रबल दावेदार
8 टीमों को 4-4 टीम के 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं. इस प्रतियोगिता से सभी टीम को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्डकप से पहले अपनी स्थिति का आकलन करने का भी मौका मिलेगा. टी20 और वनडे क्रिकेट में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन आस्ट्रेलिया खिताब का प्रबल दावेदार है. इंग्लैंड अपने चिर-प्रतिद्वंदी से थोड़ा ही पीछे है जबकि भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों ने हाल के वर्षों में अच्छी प्रगति की है.
भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं
भारत ने पिछले 2 वर्षों में चार सीरीज गंवाई हैं, लेकिन उसने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती थी. सभी फॉर्मेट में नई कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगा. पुरुष क्रिकेट की तरह महिला क्रिकेट भी तेजी से आगे बढ़ रहा है और भारत को इसमें तेजी से प्रगति करने की जरूरत है. पूर्व भारतीय कप्तान अंजुम चोपड़ा ने कहा कि भारत को काॅमनवेल्थ गेम्स को एक अन्य टूर्नामेंट की तरह ही देखने की जरूरत है. इसमें परिस्थितियां थोड़ी-सी भिन्न होंगी, क्योंकि यह आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं है. खिलाड़ी पूरे भारतीय दल का हिस्सा होंगे. वह निश्चित तौर पर देश के लिए पदक जीतना चाहेंगे, लेकिन आपको वास्तविकता भी समझनी होगी.
IND vs WI: बीसीसीआई ने चार्टर्ड फ्लाइट पर खर्च किए करोड़ों रुपए, इस कारण उठाया कदम
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में बेहतर टीमें भी भाग ले रही हैं. इसके अलावा भारत का हाल में टी20 क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. भारतीय टीम प्रगति कर रही है, लेकिन उसे सर्वश्रेष्ठ संयोजन अभी ढूंढना होगा. प्रतियोगिता का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि इसी दिन पाकिस्तान का सामना बारबाडोस से होगा. फाइनल 7 अगस्त को एजबेस्टन में खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Birmingham, Commonwealth Games, ICC, Olympics
FIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 12:53 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)