crude import e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a4b8e0a587 e0a495e0a49ae0a58de0a49ae0a587 e0a4a4e0a587e0a4b2
crude import e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a4b8e0a587 e0a495e0a49ae0a58de0a49ae0a587 e0a4a4e0a587e0a4b2 1

हाइलाइट्स

भारत ने जुलाई में 2.88 अरब डॉलर के रूसी पेट्रोलियम कच्चे तेल का आयात किया
फिलहाल अगस्त माह के लिए आयात आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं हैं
यूक्रेन युद्ध के बाद भारत ने रूस से कच्चे तेल का आयात बढ़ाया

नई दिल्ली: भारत में रूस से आने वाले कच्चे तेल के आयात में बढ़ोतरी हुई है. रूसियन क्रूड का इम्पोर्ट देश के कुल पेट्रोलियम कच्चे तेल के आयात का लगभग 18 प्रतिशत हो गया है. केंद्रीय कॉमर्स मिनिस्ट्री ने इसकी जानकारी दी. आंकड़ों के अनुसार, भारत ने जुलाई में 2.88 अरब डॉलर के रूसी पेट्रोलियम कच्चे तेल का आयात किया, जो जून में हुए आयात 2.89 अरब डॉलर से 0.4 प्रतिशत कम है. हालांकि जून से जुलाई में भारत में कच्चे तेल के आयात में एक अरब डॉलर से अधिक की गिरावट के साथ रूसी तेल के आयात की दर 17.9 प्रतिशत हो गई, जो कि जून में 16.8 प्रतिशत थी. फिलहाल अगस्त माह के लिए आयात आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं हैं.

14 सितंबर को जारी अगस्त में व्यापार के लिए प्रोविजनल डेटा से पता चलता है कि पेट्रोलियम, कच्चे तेल और उत्पादों का आयात पिछले महीने जुलाई में 16.11 अरब डॉलर से बढ़कर 17.7 अरब डॉलर हो गया. हाल के महीनों में रूसी तेल आयात में वृद्धि उल्लेखनीय रही है और क्रूड पर मॉस्को द्वारा दी जाने वाली छूट का भारत सरकार ने लाभ उठाया. पिछले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में यूक्रेन पर हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल आयात का बढ़ाने का निर्णय लेने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी.

READ More...  कार्टियर 'चेइच' घड़ी की पेरिस में नीलामी, ₹3.18 करोड़ मिलने की है उम्मीद, जानिए वजह

ये भी पढ़ें: भारत में 250 अरब डॉलर के वैल्यूएशन वाले 100 यूनिकॉर्न, 63 अरब डॉलर जुटाने में कामयाब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि पहले हम रूस से केवल 2 फीसदी कच्चा तेल आयात करते थे, जोकि पिछले कुछ महीनों में बढ़कर 12-13 फीसदी हो गया है. वित्त मंत्री ने कहा, “मैं यह सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक कौशल को श्रेय देती हूं कि हमने सभी देशों के साथ अपने अच्छे संबंध बनाए रखे और फिर भी हम रूस से आज तक ईंधन प्राप्त कर रहे हैं.”

Tags: Crude oil, Crude oil prices

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)