csir net answer key 2019 e0a487e0a4b8 e0a4a1e0a4bee0a4afe0a4b0e0a587e0a495e0a58de0a49f e0a4b2e0a4bfe0a482e0a495 e0a4b8e0a587
csir net answer key 2019 e0a487e0a4b8 e0a4a1e0a4bee0a4afe0a4b0e0a587e0a495e0a58de0a49f e0a4b2e0a4bfe0a482e0a495 e0a4b8e0a587

CSIR NET Answer Key 2019: नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी, NTA ने CSIR NET Answer Key 2019 जारी कर दिया है. 15 दिसंबर 2019 को आयोजित हुई लिखित परीक्षा (CSIR NET 2019 written exam) में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार NTA CSIR की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

यह परीक्षा, कंप्‍यूटर आधारित थी और इसे दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. ऐसा पहली बार हुआ है जब इस परीक्षा (CSIR NET 2019 written exam) को सीबीटी मोड में आयोजित किया गया है. इससे पहले पेन-पेपर मोड में यह परीक्षा आयोजित होती थी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार आंसर की चेक करने के बाद उम्‍मीदवार 3 जनवरी 2020 तक इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इन आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो कर, परीक्षा देने वाले उम्‍मीदवार NTA CSIR की आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा इस डायरेक्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करके भी आंसर की चेक कर सकते हैं.

CSIR NET Answer Key 2019: डायरेक्‍ट लिंक से डाउनलोड करें

CSIR NET Answer Key 2019: ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें
1. NTA CSIR की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिए गए CSIR NET Answer Key 2019 लिंक पर क्‍ल‍िक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा. वहां आंसर की डाउनलोड करें.
4. आंसर की का प्रिंटआउट भी निकाल लें.

बता दें कि इस बार 274345 उम्‍मीदवारों ने CSIR NET 2019 परीक्षा दी थी. इसे 214 शहरों के 605 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. उम्‍मीदवार प्रत्‍येक प्रश्‍न पर 1000 रुपये का भुगतान कर आपत्‍त‍ि दर्ज करा सकते हैं. CSIR NET 2019 परीक्षा का स्‍कोर कार्ड 14 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा.

READ More...  Licensed Real Estate Agent - Allure Real Estate Brokerage, LLC - Sheridan, WY

यह भी पढ़ें: 
UPTET Admit Card 2019 जारी, updeled.gov.in पर ऐसे करें डाउनलोड
IBPS Clerk Prelims result 2019: डायरेक्‍ट ल‍िंंक पर चेक करें पर‍िणाम
Sarkari Naukari 2020: 10वीं पास के लिये रेलवे में नौकरी का मौका, ब‍िना ल‍िख‍ित परीक्षा होंगी भर्त‍ियां

Tags: Answer Keys

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)