
हाइलाइट्स
CWG के स्क्वॉश इवेंट में भारत ने अब तक केवल 3 पदक जीते हैं
पहली बार स्क्वॉश को CWG को 1998 में शामिल किया गया था
भारत को तब से अब तक सिंगल्स में एक भी पदक नहीं मिला है
बर्मिंघम. सभी वर्गों में पदक जीतने के लक्ष्य के साथ भारतीय स्क्वॉश टीम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये बर्मिंघम पहुंच गई है, जिसमें सौरभ घोषाल और जोशना चिनप्पा एकल में पदक जीतने का मिथक तोड़ने के लिए अपना आखिरी प्रयास करेंगे. दीपिका पल्लीकल, जोशना और सौरभ की तिकड़ी पिछले 15 वर्षों से भारतीय स्क्वॉश टीम का जिम्मा अपने कंधों पर उठाए हुए हैं. इन तीनों ने इस बार खेलों के लिए कड़ी मेहनत की है, क्योंकि यह उनका आखिरी कॉमनवेल्थ गेम्स भी हो सकता है.
स्क्वाश को कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार 1998 में शामिल किया गया था और तब से लेकर अभी तक भारत केवल तीन पदक जीत पाया है. इनमें आठ साल पहले ग्लास्गो में जोशना और दीपिका द्वारा जीता गया ऐतिहासिक स्वर्ण पदक भी शामिल है. वे फिर से खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में ब्रिटिश धरती पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस साल के शुरू में विश्व खिताब भी जीता था. अब जुड़वा बच्चों की मां दीपिका ने घोषाल के साथ मिलकर अप्रैल में विश्व युगल चैंपियनशिप में मिश्रित युगल का खिताब जीतकर शानदार वापसी की है.
सिंगल्स में मेडल जीतने का सपना अधूरा
मिस्र को छोड़कर स्क्वॉश खेलने वाली चोटी की सभी टीमें कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा है. भारत अभी तक एकल में पदक नहीं जीत पाया है, लेकिन जोशना और घोषाल इस बार कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. दीपिका ने वापसी के बाद अभी एकल में खेलना शुरू नहीं किया है.
इस पर सिंगल्स में मेडल की मजबूत उम्मीद: सौरव
घोषाल से जब पूछा गया कि क्या भारत के पास 2022 में एकल में पदक जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका रहेगा. इस पर उन्होंने कहा, “ऐसी उम्मीद है कि 20 साल पहले जब हमने खेलना शुरू किया था तब से हमने काफी प्रगति की है. कॉमनवेल्थ गेम्स में चुनौती कड़ी होती है. यहां पदक जीतना आसान नहीं होता है.”
भारत ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 की देखरेख में तैयारी की
घोषाल को पिछली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरी वरीयता दी गई थी, लेकिन वह शुरू में ही बाहर हो गए थे. वह इस बारे में सोच कर अपने पर अतिरिक्त दबाव नहीं बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “मैं ड्रा के बारे में नहीं सोच रहा हूं पिछली बार मैंने ऐसी गलती की थी. मैं एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं.” भारत ने बर्मिंघम रवाना होने से पहले चेन्नई में विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ग्रेगरी गॉल्टियर की देखरेख में अभ्यास किया था.
भारतीय महिला टीम में 14 वर्षीय अनहत सिंह भी शामिल है. उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी. पिछले महीने एशियाई जूनियर स्क्वॉश चैंपियनशिप में उन्होंने लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में खिताब जीता था. अनहत अभी तक 46 राष्ट्रीय सर्किट और दो राष्ट्रीय खिताब जीत चुकी है. उनके नाम पर अभी तक आठ अंतरराष्ट्रीय खिताब दर्ज हैं. उनके अलावा सुनयना कुरुविला, अभय सिंह और वी सेंथिलकुमार भी पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेंगे.
भारतीय टीम इस प्रकार है:
पुरुष एकल: सौरव घोषाल, रामित टंडन, अभय सिंह
महिला एकल: जोशना चिनप्पा, सुनयना कुरुविला, अनहत सिंह
महिला युगल: दीपिका पल्लीकल / जोशना चिनप्पा
मिश्रित युगल: सौरव घोषाल / दीपिका पल्लीकल, रामित टंडन / जोशना चिनप्पा
पुरुष युगल: रामित टंडन हरिंदर पाल सिंह संधू, वेलावन सेंथिलकुमार / अभय सिंह.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Commonwealth Games, Cwg, Dipika pallikal, Squash
FIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 14:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)