cwg 2022 e0a4b8e0a58ce0a4b0e0a4b5 e0a498e0a58be0a4b7e0a4bee0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a58de0a495e0a58de0a4b5e0a589e0a4b6 e0a4aee0a587
cwg 2022 e0a4b8e0a58ce0a4b0e0a4b5 e0a498e0a58be0a4b7e0a4bee0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a58de0a495e0a58de0a4b5e0a589e0a4b6 e0a4aee0a587 1

नई दिल्ली. कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारत को स्क्वॉश में एक ब्रॉन्ज मेडल मिला. मेंस सिंगल्स के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में सौरव घोषाल ने इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप को सीधे सेट में हराकर कांस्य पदक जीता. इस मैच में सौरव शुरू से ही मेजबान इंग्लैंड के खिलाड़ी पर हावी रहे और उन्होंने तीसरे गेम तक इसे बरकरार रखा. सौरव जेम्स के पिता मेलकम से कोचिंग ले चुके हैं. इस मैच से पहले तक जेम्स का सौरव के खिलाफ रिकॉर्ड दमदार था. वो भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ 8 मुकाबले जीते थे. लेकिन, कांस्य पदक के मुकाबले में घोषाल भारी पड़े. जेम्स ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.

सौरव ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है. वो कॉमनवेल्थ गेम्स में स्क्वॉश के सिंगल्स इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व विश्व चैम्पियन विलस्ट्रॉप को ब्रॉन्ज मेडल के हुए एकतरफा मुकाबले में 11-6, 11-1 और 11-4 से हराया.

पहली बार सिंगल्स इवेंट में मेडल जीतने की खुशी 35 साल के सौरव के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे. सौरव ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के पॉल कोल को शिकस्त दी थी. इससे पहले, सौरव ने 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में मिक्स्ड डबल्स इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. यह उनका कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरा पदक है.

भारत गेम्स में अब तक 15 मेडल जीत चुका है. इसमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. अभी कई खिलाड़ी मेडल की रेस में बने हुए हैं. जबकि कई इवेंट के मुकाबले बाकी हैं.

READ More...  14 साल की उम्र में बना कप्तान, फाइनल में शतक लगाकर वेस्टइंडीज को दिलाया पहला वर्ल्ड कप

Tags: Commonwealth Games, Cwg, Squash

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)