
हाइलाइट्स
पीएम नरेंद्र मोदी ने CWG 2022 में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स से बात की
प्रधानमंत्री ने बातचीत की शुरुआत स्टीपल चेज के एथलीट अविनाश साबले से की
अविनाश साबले ने सैनिक से स्टीपलचेज एथलीट बनने की कहानी साझा की
नई दिल्ली. कॉमनवेल्थ गेम्स इस बार लंदन के बर्मिंघम में 28 जुलाई से खेले जाएंगे. भारत की तरफ से 200 से अधिक खिलाड़ी इस बार इन खेलों में हिस्सा लेंगे. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में शिरकत करने जा रहे हे खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने बातचीत की शुरुआत भारतीय स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले से की, जो इस समय अमेरिका के यूजिन में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. अविनाश भारतीय सेना में हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री ने उनसे सेना की ट्रेनिंग, एथलेटिक्स में उसका क्या फायदा हुआ, इन तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अविनाश साबले से पूछा कि आप सियाचीन में भी नौकरी कर चुके हैं. महाराष्ट्र से आकर हिमालय में ड्यूटी करने का अनुभव कैसा रहा? इस पर इस एथलीट ने जवाब दिया, “मैं 2012 में सेना में भर्ती हुआ था. चार साल सामान्य सैनिक की तरह नौकरी की. लेकिन, इसके बाद सेना ने मुझे एथलेटिक्स में उतरने का मौका दिया. मेरे लिए सियाचीन की बर्फीली चोटियों पर काम करना शानदार अनुभव रहा. सेना में भर्ती के दौरान 9 महीने की सख्त ट्रेनिंग से गुजरना होता है. उससे एक इंसान के तौर पर भी बेहतर होने में मदद मिलती है. मुझे लगता है कि उस ट्रेनिंग के बाद मैं जीवन में किसी भी फील्ड में उतरूंगा तो बेहतर ही करूंगा. इसका मुझे काफी फायदा हुआ.”
Wishing our dynamic contingent the very best for @birminghamcg22. https://t.co/YkIAkPFrEN
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2022
‘सियाचीन और स्टीपलेज में क्या कोई कनेक्शन है?’
इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनसे सिय़ाचीन और स्टीपल चेज के कनेक्शन को लेकर भी सवाल पूछा. इस पर एथलीट ने कहा,”दोनों जगह बाधाओं का सामना करना पड़ता है. जहां सियाचीन में खराब मौसम और बर्फीली चोटियां हैं. वहीं, स्टीपलचेज में भी आपको कई तरह के हर्डल जंप करना होता है. कभी पानी तो कभी आपको दूसरी बाधाओं को पार करना पड़ता है.”
PM बोले- कॉमनवेल्थ गेम्स में जी भर के, जमकर, पूरी ताकत से और बिना किसी टेंशन के खेलिएगा
अविनाश ने अपना वजन कम करने की कहानी बताई
एथलीट बनने से पहले अविनाश का वजन काफी ज्यादा था. वो करीब 74 किलो के थे. लेकिन, उन्होंने तीन-चार महीनों के भीतर ही अपना 20 किलो वजन कम किया था. प्रधानमंत्री ने खुद यह जानकारी शेयर की. इसके बाद उन्होंने अविनाश से उनके वजन कम करने का राज पूछा, तो एथलीट ने पूरी कहानी बताई. अविनाश के कहा कि सामान्य सैनिक के तौर पर जब वो ड्यूटी कर रहे थे, तो उनका वजन काफी ज्यादा था. वो पहले 74 किलो के थे. ऐसे में जब उन्होंने स्टीपलचेज में उतरने का फैसला किया तो वजन ही सबसे बड़ी चुनौती था. उन्होंने एथलेटिक्स के जरिए ही तीन से चार महीने में ही अपना 20 किलो से अधिक वजन कम कर लिय़ा. वो अभी 53 किलो के हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Athletics, Cwg, Narendra modi, Sports news
FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 11:07 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)