da hike e0a495e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a495e0a587 e0a485e0a4b2e0a4bee0a4b5e0a4be e0a487e0a4a8 e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4af
da hike e0a495e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a495e0a587 e0a485e0a4b2e0a4bee0a4b5e0a4be e0a487e0a4a8 e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4af 1

नई दिल्ली. मोदी सरकार ने दिवाली से एक महीने पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों के बड़ा तोहफा दिया था. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है. केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी डीए मिलता था जो अब बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. केंद्र सरकार के अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, यूपी, कर्नाटक, पंजाब और असम सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली का तोहफा देते हुए डीए में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है.

झारखंड
झारखंड कैबिनेट ने 10 अक्टूबर को अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से प्रभावी होगी. इस फैसले से राज्य के 1.35 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा.

ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मियों को दिवाली गिफ्ट, यूपी सरकार ने महंगाई भत्‍ता बढ़ाकर किया 38 फीसदी, डीए बढ़ने के बाद कितनी बढ़ेगी सैलरी

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों को दीपावली से पहले डीए में 5 फीसदी बढ़ोतरी की सौगात दी है. 14 अक्टूबर को सीएम भूपेश बघेल ने डीए को 5 फीसदी बढ़ाकर 33 फीसदी कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि डीए की बढ़ी हुए दर चालू अक्टूबर माह से ही प्रभावी होगी.

हरियाणा
हरियाणा सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है. बढ़ा हुआ भत्ता 1 जुलाई, 2022 से लागू होगा.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर में 1 जुलाई से 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 अक्टूबर को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. यूपी सरकार ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की मौजूदा दर 34 फीसदी को एक जुलाई 2022 से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है.

READ More...  हिन्दुस्तान जिंक के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! कंपनी ने 1000 फीसदी से अधिक के डिविडेंड का किया ऐलान

कर्नाटक
कर्नाटक सरकार ने 7 अक्टूबर को राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3.75 फीसदी की वृद्धि को मंजूरी दे दी. राज्य में महंगाई भत्ता बढ़कर 31 फीसदी हो गया है. इससे राज्य के खजाने पर 1,282.72 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा.

पंजाब
पंजाब सरकार ने 21 अक्टूबर को अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का फैसला किया. राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे राज्य के कर्मचारियों के लिए दिवाली उपहार करार दिया. राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इस साल एक अक्टूबर से 6 फीसदी महंगाई भत्ता देने का फैसला किया गया है.

असम
दिवाली से एक दिन पहले असम सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है. डीए में बढ़ी हुई दर इस साल 1 जुलाई से लागू होगी.

Tags: DA, DA hike, Dearness allowance

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)