daler mehndi bday spl e0a4a6e0a4b2e0a587e0a4b0 e0a4aee0a4b9e0a482e0a4a6e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a482e0a497e0a580e0a4a4 e0a495e0a580
daler mehndi bday spl e0a4a6e0a4b2e0a587e0a4b0 e0a4aee0a4b9e0a482e0a4a6e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a482e0a497e0a580e0a4a4 e0a495e0a580 1

दलेर महंदी (Daler Mehndi) पॉप सिंगर हैं, जो अपनी दमदार आवाज के लिए मशहूर हैं. उन्होंने ‘ना ना ना ना ना रे ना रे ना’ और ‘बोलो ता रा रा रा’ जैसे खूबसूरत गाने गाए हैं. सिंगर अपने पहले ही एल्बम से मशहूर हो गए थे जो साल 1995 में रिलीज हुआ था. इसके बाद भी, दलेर महंदी ने कई शानदार गाने आए. आइए, आज 18 अगस्त को उनके जन्मदिन (Daler Mehndi Bithday) पर उनकी जिंदगी को थोड़ा और करीब से जानें.

दलेर महंदी एक सिंगर ही नहीं, एक गीतकार, रिकॉर्ड प्रोड्यूसर और लेखक भी हैं. वे 18 अगस्त 1967 को बिहार के पटना में जन्मे थे. वे आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में उन्होंने काफी मेहनत की थी. वे पहली बार ‘तारा रा रा’ गाकर मशहूर हुए थे. लोग उनकी बुलंद आवाज के कायल हो गए थे. इसके बाद, उनके पास काम की कमी नहीं रही.

ऐसे पड़ा था दलेर महंदी का नाम
दलेर महंदी को कई बड़े एल्बम में काम करने का मौका मिला. दलेर महंदी के माता-पिता ने बड़े सोच-विचारकर बेटे का नाम रखा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर के माता-पिता दलेर सिंह नाम के एक डाकू से काफी प्रभावित थे, इसलिए उन्होंने बेटे का नाम दलेर सिंह रख दिया.

शादी-पार्टियों की जान रहे हैं दलेर मेहंदी के गाने
दलेर जब बड़े हुए तो वे परवेज मेहंदी के प्रभाव में आए, जिस वजह से उनके नाम के पीछे मेहंदी लगा दिया गया. इस तरह, सिंगर का नाम दलेर मेहंदी पड़ गया. सिंगर की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था, जब शादी-पार्टियों में सिर्फ उनके गानों पर लोग थिरकना पसंद करते थे. उन्होंने पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए, कई मशहूर गाने गाए हैं.

READ More...  राधिका मदान ने ब्लैक ड्रेस में टोरंटो की सड़कों पर बिखेरा जलवा, PICS से नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस

संगीत की तालीम लेने घर छोड़कर चले गए थे दलेर महंदी
दलेर जब छोटे थे, तब से उनमें संगीत को लेकर एक जुनून था. वे उस्ताद राहत अली खान से गायकी की तालीम लेने के लिए, घर छोड़कर चले गए थे. तब उनकी उम्र महज 11 साल थी. एक साल के प्रशिक्षण का उनके जीवन पर गहरा असर पड़ा. उनके गाए गाने जैसे ‘तुनक तुनक तुन’, ‘हो जाएगी बल्ले बल्ले’ आज भी लोगों की जुबां से उतरते नहीं हैं.

Tags: Bollywood Birthday, Singer

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)