danish open e0a4b8e0a4bee0a49ce0a4a8 e0a4aae0a58de0a4b0e0a495e0a4bee0a4b6 e0a4a8e0a587 e0a49ce0a580e0a4a4e0a4be e0a497e0a58be0a4b2e0a58d
danish open e0a4b8e0a4bee0a49ce0a4a8 e0a4aae0a58de0a4b0e0a495e0a4bee0a4b6 e0a4a8e0a587 e0a49ce0a580e0a4a4e0a4be e0a497e0a58be0a4b2e0a58d 1

नई दिल्ली. शीर्ष भारतीय तैराक साजन प्रकाश ने डेनमार्क के कोपेनहेगन में दानिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में पुरूष 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर सत्र की जीत से शुरूआत की. इस साल अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे प्रकाश ने शुक्रवार की रात 1.59.27 सेकेंड का समय निकालकर पोडियम में शीर्ष स्थान हासिल किया. इससे पहले केरल के इस तैराक ने हीट में 2.03.67 सेकेंड का समय निकालकर फाइनल के लिये ‘ए’कट हासिल कर क्वालीफाई किया था. हालांकि, साजन का यह व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 1:56:38 के करीब भी नहीं था, जो पिछले साल उन्होंने रोम में हासिल किया था. तब प्रकाश ओलंपिक ‘ए’ मानक समय को तोड़ने वाले पहले भारतीय तैराक बने थे.

दो बार के ओलंपियन प्रकाश ने कहा, ‘इस महीने हमारे कुछ टूर्नामेंट हैं. हम धीरे धीरे राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के लिये शीर्ष पर आने की कोशिश करेंगे.’ वहीं युवा वेदांत माधवन ने भी सकारात्मक शुरूआत करते हुए अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया और पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया.

भारतीय अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत ने 10 तैराकों के फाइनल में 15.57.86 सेकेंड के समय से दूसरा स्थान हासिल किया. 16 साल के इस खिलाड़ी ने मार्च 2021 में लातविया ओपन में कांस्य पदक जीता था. उन्होंने पिछले साल जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में भी प्रभावित करते हुए सात पदक (चार रजत और तीन कांस्य) जीते थे.

शक्ति बालकृष्णन महिला 400 मीटर मेडले के बी फाइनल में दूसरे और ओवरआल आठवें स्थान पर रहीं. प्रतियोगिता में भाग ले रहे चौथे भारतीय तैराक तनीष जॉर्ज मैथ्यू 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 29वें स्थान पर रहे.

READ More...  पूर्व चैम्पियन किदांबी श्रीकांत डेनमार्क ओपन के दूसरे राउंड में, पार की बड़ी बाधा

Tags: Indian swimmer, Sajan prakash, Sports news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)