dehradun e0a4b9e0a583e0a4a6e0a4af e0a4b0e0a58be0a497e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a4a4

रिपोर्ट-हिना आजमी

देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहने वाले हृदय रोगियों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि देहरादून के जिला अस्पताल कोरोनेशन (Coronation Hospital Dehradun) में पीपीपी मोड पर संचालित होने वाली कार्डियक यूनिट में ऑपरेशन शुरू हो गए हैं. आयुष्मान कार्ड धारकों, बीपीएल कार्ड धारकों और राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत भी हृदय रोगियों का मुफ्त ऑपरेशन किया जा रहा है.

दरअसल देहरादून में हार्ट पेशेंट को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने फोर्टिस अस्पताल के साथ करार किया था और फिर कोरोनेशन अस्पताल में बीपीएल मरीजों, आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलता था. इस दौरान इस अस्पताल में प्रतिदिन करीब 70 से 80 मरीज चिकित्सीय परामर्श लेते थे. इसी के साथ ही 10 से 12 एंजियोग्राफी और 5 से 6 एंजियोप्लास्टी यहां होती थीं, लेकिन मार्च 2022 में करार पूरा होने के बाद इन सेवाओं के बंद होने से हृदय रोगियों को इधर-उधर भागना पड़ा.

आयुष्मान योजना और बीपीएल कार्डधारक समेत इनको मिलेगा फायदा
फिलहाल कोरोनेशन अस्पताल की कार्डियक यूनिट के संचालन के लिए नई कंपनी के साथ करार किया गया, जो अब हृदय रोगियों का इलाज कर रही है. कोरोनेशन अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर शिखा जंगपांगी ने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल में हृदय के सामान्य मरीजों के लिए अस्पताल में ओपीडी चलाई जा रही है. इसी के साथ ही आयुष्मान, बीपीएल कार्डधारक और राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आने वाले हृदय रोगियों के ऑपरेशन मुफ्त करवाए जा रहे हैं.

लाभार्थी कलम पाल सिंह पेशे से किसान हैं. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सर्जरी की सुविधा से उन्हें काफी राहत मिली है. प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के डेढ़ से दो लाख रुपये लग जाते, यहां सब कुछ मुफ्त हुआ है. वहीं, निर्मला शर्मा ने कहा कि कोरोनेशन अस्पताल में सुविधा मिलने से काफी फायदा मिला है. अस्पताल काफी अच्छा है. यहां के डॉक्टर और स्टाफ काफी अच्छा व्यवहार कर रहे हैं. वहीं, आप फोन नंबर- 0135-2653984, 0135-2653144 पर संपर्क करके अस्‍पताल के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं.

READ More...  भारत के मुस्लिमों में नफरत फैलाने की साजिश! एफबी और टेलीग्राम का इस्तेमाल कर रहे टॉप जैश फाइनेंसर

Coronation Hospital Dehradun

कोरोनेशन अस्पताल का पता- कर्जन रोड, डालनवाला, देहरादून.

Tags: Dehradun news, Heart Disease

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)