रिपोर्ट – शाश्वत सिंह
झांसी. पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. लगातार गिरते तापमान की वजह से कई जगहों पर कोहरे की समस्या बनी हुई है. नदी के पास और खुले इलाकों में कोहरा ज्यादा देखने को मिल रहा है. कोहरे ने ट्रेनों की स्पीड पर भी ब्रेक लगा दिया है. कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. दक्षिण भारत से आने वाली और दिल्ली की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनें झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं. इनमें से अधिकतर देर से चल रही हैं. इनमें से कुछ प्रमुख गाड़ियों की सूची देखिए.
— ट्रेन नंबर 20805 आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटे की देरी से चल रही है.
— ट्रेन नंबर 12621 तमिलनाडु एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंचेगी.
— ट्रेन नंबर 22455 कालका एक्सप्रेस अपने तय समय से 3 घंटे 15 मिनट की देरी से चल रही है.
— ट्रेन नंबर 12723 तेलांगना एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंचेगी.
— ट्रेन नंबर 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस 3 घंटे 35 मिनट की देरी से चल रही है.
— ट्रेन नंबर 22709 साप्ताहिक गाड़ी 2 घंटे 48 मिनट की देरी से दिल्ली की तरफ बढ़ रही है.
— ट्रेन नंबर 12715 सचखंड एक्सप्रेस 59 मिनट की देरी से चल रही है.
— ट्रेन नंबर 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस 3 घंटे 41 मिनट की देरी से चल रही है.
— ट्रेन नंबर 12625 केरल एक्सप्रेस भी झांसी स्टेशन पहुंचने में करीब सवा घंटे लेट है.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
टाइम टेबल चेक करके ही घर से निकलें
भारतीय रेलवे द्वारा ठंड शुरू होने से पहले ही धुंध का सामना करने के लिए कई तैयारियां की गई थीं. ट्रेनों में फॉग लाइट भी लगाई गई थी लेकिन, व्यवस्थाएं फेल होती दिखाई दे रही हैं. झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि घना कोहरा होने की वजह से ट्रेनों के लेट होने की नौबत बन रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhansi news, Trains affected
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 08:38 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)