
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में तीन प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के सभी 750 उम्मीदवारों ने आगामी नगर निगम चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल किए. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 14 नवंबर थी.
एक आधिकारिक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘एक ही दिन मिलने के कारण दोपहर तीन बजे तक पहुंचे सभी उम्मीदवारों के लिए नामांकन प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही और नामांकन दस्तावेजों को अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही है. रात 10 बजे तक 1,387 उम्मीदवारों के 1,783 नामांकन अपलोड किए गए और बाकी के दस्तावेजों को अपलोड करने का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा.’’
उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सुचारू रूप से हुई और इसके लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए थे. एमसीडी चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा तथा मतगणना सात दिसंबर को होगी. भाजपा की दिल्ली इकाई ने कहा कि उसके सभी 250 उम्मीदवारों ने चुनावों के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए. नामांकन पत्रों की छंटनी 16 नवंबर को होगी जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 00:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)