delhivery e0a496e0a58be0a4b2e0a587e0a497e0a580 e0a4a8e0a58ce0a495e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a4be e0a4aae0a4bfe0a49fe0a4be
delhivery e0a496e0a58be0a4b2e0a587e0a497e0a580 e0a4a8e0a58ce0a495e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a4be e0a4aae0a4bfe0a49fe0a4be 1

नई दिल्ली. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. दरअसल, लॉजिस्टिक फर्म डेल्हीवरी (Delhivery) ने अगले डेढ़ महीने में 75,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्त करने की घोषणा की है.

कुरियर सेवा की क्षमता को प्रतिदिन 15 लाख तक बढ़ाएगी कंपनी
कंपनी ने कहा कि उसकी अपनी पार्सल छंटाई क्षमता बढ़ाकर 15 लाख शिपमेंट प्रति दिन करने की भी योजना है. इसके अलावा कंपनी अपनी कुरियर सेवा की क्षमता को प्रतिदिन 15 लाख तक बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें- अपने घर में कितना सोना रख सकते हैं आप, पढ़ लीजिए ये डिटेल वरना फंस जाएंगे मुश्किल में, जेल भी जा सकते हैं

ऑटोमैटिक कूरियर और वितरण केंद्र हुआ शुरू
डेल्हीवरी ने कहा कि इनमें से 10,000 से अधिक लोग डेल्हीवरी में इसके गोदाम और अंतिम ग्राहक तक सामान की आपूर्ति करने में पूर्णकालिक कर्मचारी होंगे. कंपनी ने कहा कि भर्ती का उद्देश्य फेस्टिव सीजन के दौरान कुरियर सेवा कारोबार में अपेक्षित उच्च मांग को पूरा करना है. कंपनी द्वारा हरियाणा के तावडू में स्थापित पूरी तरह से ऑटोमैटिक कूरियर और वितरण केंद्र इस साल अप्रैल में चालू हो गया.
कंपनी ने कहा कि वह अपने लास्ट-माइल एजेंट कार्यक्रम के तहत 50,000 एजेंटों को काम पर रखेगी, जिसके जरिए स्व-नियोजित व्यक्तियों, छात्रों और सेवानिवृत्त पेशेवरों के अलावा अन्य लोगों को आय के अवसर मिलेंगे.

Q1 Results: लाॅस बढ़कर 399 करोड़ रुपये
गौरतलब है कि डेल्हीवरी लिमिटेड ने इस साल मई महीने में शेयर बाजार में डेब्यू किया था. हाल ही में इस कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे. इस दौरान कंपनी का काॅन्सोलिडेटेड नेट लाॅस बढ़कर 399 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी तिमाही में 129.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

READ More...  CE Infosystems: अचानक से 5 फीसदी उछले इस कंपनी के शेयर, यह ऐप है वजह

Tags: Job

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)