
नई दिल्ली. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. दरअसल, लॉजिस्टिक फर्म डेल्हीवरी (Delhivery) ने अगले डेढ़ महीने में 75,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्त करने की घोषणा की है.
कुरियर सेवा की क्षमता को प्रतिदिन 15 लाख तक बढ़ाएगी कंपनी
कंपनी ने कहा कि उसकी अपनी पार्सल छंटाई क्षमता बढ़ाकर 15 लाख शिपमेंट प्रति दिन करने की भी योजना है. इसके अलावा कंपनी अपनी कुरियर सेवा की क्षमता को प्रतिदिन 15 लाख तक बढ़ाएगी.
ऑटोमैटिक कूरियर और वितरण केंद्र हुआ शुरू
डेल्हीवरी ने कहा कि इनमें से 10,000 से अधिक लोग डेल्हीवरी में इसके गोदाम और अंतिम ग्राहक तक सामान की आपूर्ति करने में पूर्णकालिक कर्मचारी होंगे. कंपनी ने कहा कि भर्ती का उद्देश्य फेस्टिव सीजन के दौरान कुरियर सेवा कारोबार में अपेक्षित उच्च मांग को पूरा करना है. कंपनी द्वारा हरियाणा के तावडू में स्थापित पूरी तरह से ऑटोमैटिक कूरियर और वितरण केंद्र इस साल अप्रैल में चालू हो गया.
कंपनी ने कहा कि वह अपने लास्ट-माइल एजेंट कार्यक्रम के तहत 50,000 एजेंटों को काम पर रखेगी, जिसके जरिए स्व-नियोजित व्यक्तियों, छात्रों और सेवानिवृत्त पेशेवरों के अलावा अन्य लोगों को आय के अवसर मिलेंगे.
Q1 Results: लाॅस बढ़कर 399 करोड़ रुपये
गौरतलब है कि डेल्हीवरी लिमिटेड ने इस साल मई महीने में शेयर बाजार में डेब्यू किया था. हाल ही में इस कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे. इस दौरान कंपनी का काॅन्सोलिडेटेड नेट लाॅस बढ़कर 399 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी तिमाही में 129.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Job
FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 19:06 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)